Meerut: हापुड़ बाईपास स्थित बांके बिहारी इंस्टीटयूट आफ मैनेजमेंट में कॉरपोरेट सोशल रेस्पोन्सीबिलिटी पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप का उद्घाटन संस्थान के महानिदेशक डॉ। अश्वनी शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उददेश्य स्टूडेंट्स में सामाजिक जागरुकता, रचनात्कता और प्रतिस्पर्धा लाना है। वर्कशॉप की प्रतियोगिताओं शोध पत्रों और चार्ट मेकिंग में श्री बांके बिहारी के अलावा मेरठ के मैनेजमेंट कॉलेजों, विद्या मैनेजमेंट इंस्टीटयूट और एमआईईटी के स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शोध पत्रों में विद्या कॉलेज के छात्र साक्षी और ऐश्वर्या ने प्रथम, बांके बिहारी इंस्टीटयूट के छात्र हिमांशु और सद्दाम ने द्वितीय और एमआईईटी की छात्रा श्वेता और प्रमोद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वर्कशॉप को सफल बनाने में आदित्य शर्मा, डॉ। आरसी गर्ग, डॉ। नीलन शर्मा, आर्किटेक्चर जागेश कुमार, नेहा शर्मा आदि का योगदान रहा।