- कैश के लिए लोग बैंक खुलने का भी नहीं करते इंतजार

- बैंकों में कैश नहीं पहुंचने पर बिगड़ रहे हालात

Meerut। नोटबंदी को लेकर करीब 45 दिन हो गए हैं। लेकिन भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। भीड़ को कम करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दर्जनों नियम बदले, लेकिन कैश के लिए लाइन अभी बरकरार है। इसका मुख्य कारण है कि बैंकों में कैश नहीं है।

बिगड़ रहे हालात

बैंकों में कैश न होने के कारण हालात दिन प्रतिदन बिगड़ते ही जा रहे हैं। लोगों का सब्र जवाब दे रहा है। दोपहर के बाद बैंकों में नो कैश का बोर्ड लग जाता है।

एटीएम हैं ठप

कुछ बैंकों ने भीड़ को कम करने के लिए एटीएम में पैसा डालना शुरू किया है। लेकिन अभी तक केवल करीब दो दर्जन एटीएम ही शुरू हो पाए हैं। उनके बाहर भी कैश निकालने के लिए लोगों की भारी भीड़ रहती है।

यहां हुआ हंगामा

गुरुवार को हापुड़ अड्डे स्थित इलाहाबाद बैंक में कैश न होने के कारण बैंककर्मियों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। उधर इंदिरा चौक स्थित सिंडिकेट बैंक में कैश की वजह से लोगों ने हंगामा किया। पीएनबी में भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को खासी मश्क्कत करनी पड़ी।