पंजाब नेशनल बैंक के सामने सोमवार को बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

ALLAHABAD: नोटबंदी के बाद स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है, लेकिन बैंककर्मियों की समस्या बनी हुई है। लगातार मांग और आवाज उठाने के बाद भी राहत न मिलने से नाराज आल इंडिया बैंक इम्प्लाईज एसोसिएशन ने सात फरवरी को एक दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। इसमें यूपी बैंक इम्प्लाईज यूनियन भी शामिल होगा। सोमवार को यूपी बैंक इम्प्लाईज यूनियन के बैनर तले एकजुट बैंककर्मियों ने पंजाब नेशनल बैंक के बाहर प्रदर्शन किया।

मंत्री शशिकांत श्रीवास्तव ने बताया कि नोटबंदी के बाद हुई समस्याओं के निदान और बैंकों के खराब ऋणों की तुरंत वसूली की मांग को लेकर सात फरवरी को पूरे देश के बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे। अध्यक्ष मदन उपाध्याय ने कहा कि हड़ताल के पूर्व दो फरवरी को देश के सभी रिजर्व बैंक कार्यालय के सामने धरना दिया जाएगा। इस अवसर पर एसपी दीक्षित, एसपी शर्मा, दिनेश कुमार, एसबी राय, अमरनाथ, क्षितिज कुमार पांडेय, टी भट्टाचार्य, कुलदीप राज, पीएन सिंह, नीरज वर्मा, पुष्कर श्रीवास्तव, सुधीर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।