बिना आउट सोर्सिग वाले एटीएम हो जाएंगे कैशलैस

आगरा। आज से बैंकों में कस्टमर डीलिंग नहीं की जाएगी। क्लोजिंग और अवकाश के चलते बैंकों में एक सप्ताह बाद ही लोगों के काम हो सकेंगे। बैंकों केबंद रहने से बिना आउट सोर्सिग वाले एटीएम कैशलेस हो जाएंगे। कारोबार पर भी असर पड़ेगा।

30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक बैंकों में रहेगी क्लोजिंग

30 सितंबर को महीने की क्लोजिंग है। एक अक्टूबर को हॉफ ईयरली क्लोजिंग है। इस दौरान बैंक तो खुलेंगे, लेकिन कर्मचारी महीनभर के कार्य निपटाएंगे। कस्टमर के कार्य नहीं किए जाएंगे। दो अक्टूबर को गांधी जयंती और तीन को दशहरा के चलते बैंक बंद रहेंगे। चार को शनिवार है। इस दिन बैंक हॉफ-डे के लिए खुलेंगे, लेकिन पब्लिक से जुड़े काम नहीं होंगे। इसके बाद पांच अक्टूबर को रविवार और छह को बकरीद के चलते बैंक बंद रहेंगे। इस बारे में छीपीटोला स्थित एसबीआई बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को बैंक तो खुलेंगे, लेकिन पब्लिक से संबंधित कार्य नहीं होंगे।

चेक नहीं होंगे क्लीयर

कारोबारी ज्यादातर भुगतान चेक के जरिए ही करते हैं। ऐसे में बैंकों में क्लोजिंग होने से चेक को नहीं भुनाया जा सकेगा।