-आज और कल बैंक खुलने के बाद तीन रहेगा बैंकों का अवकाश

-एटीएम रहें बंदए नई करेंसी से लोड़ किए गए

Meerut। सरकारी निर्देशों पर बुधवार को सभी बैंक बंद रखे गए। इस दौरान बैंकों ने सरकारी गाइड लाइन पर अपना होमवर्क पूरा किया। वहीं देर शाम सभी बैंकों के लिए गाइड लाइन जारी की गई।

जारी हुई गाइड लाइन

बड़े नोटों पर सरकारी पाबंदी को लेकर जेल चुंगी स्थित लीड बैंक सिंडीकेट के कंट्रोल ऑफिस में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के सभी 50 से अधिक बैंक प्रबंधकों को बुलाया गया। इस दौरान अधिकारियों ने रिजर्व बैंक की गाइड लाइन के अनुसार सभी प्रबंधकों को दिशा निर्देश जारी किए।

बॉक्स

आज खुलेंगे बैंक, रहेगी मारामारी

सरकारी फरमान के अनुसार गुरुवार को भी सभी बैंक एटीएम बंद रहेंगे। इसको लेकर जहां लोगों में खुले रुपयों लेकर मारामारी रहेगी। वहीं बैंक खुलने पर लोगों में मनी एक्सचेंज को लेकर भी भारी आपाधापी रहेगी। ताकि इस दौरान को कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर बैठक में सभी बैंक प्रबंधकों को नए निर्देश जारी किए गए हैं।

मनी एक्सचेंज के लिए एक फॉरमेट डवलप किया गया है। इस फॉरमेट के अंतर्गत व्यक्ति को आईडी प्रूफ के साथ 500 व 1000 के चार हजार रुपए जमा कर सकता है।

-अविनाश, प्रबंधक लीड बैंक

ये हैं गाइड लाइन

-केवीसी मानकों के साथ खाते में जमा हो पैसा

-10 हजार रुपए निकाल सकेंगे खाते से। एक सप्ताह में अधिकतम 20 हजार रुपए

-18 नवंबर तक एटीएम से केवल 2000 रुपए ही निकल सकेंगे

-19 नवंबर एटीएम से निकाले जा सकेंगे 4000 रुपए रोजाना

-एक दिन में 4000 रुपए ही हो सकते हैं एक्सचेंज

-किसी भी बैंक और शाखा में बदल सकते हैं रकम

-मनी एक्सचेंज का सर्विलांस से रखा जाएगा पूरा रिकॉर्ड

-शाखा प्रबंधक बैंक में घूमकर करेगा निगरानी

-मनी एक्सचेंज के लिए आईडी प्रूफ के साथ सरकारी कर्मचारी का डिपार्टमेंटल कार्ड भी मान्य होगा।

-2000 का नोट उपलब्ध न होने के कारण अभी केवल 100 रुपए ही एक्सचेंज में दिए जाएंगे।