शहर भर में श्रद्धा के साथ मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि

VARANASI: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की म्8वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को शहर भर में श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस दौरान राजनैतिक पार्टियां, सामाजिक संगठनों, स्कूल्स कॉलेजेज व कोचिंग संस्थाओं ने बापू को याद किया। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा की अध्यक्षता में बापू की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। टाउनहाल मैदान में बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद गुप्ता, प्रमोद श्रीवास्तव, डॉ। जितेंद्र सेठ, राजेंद्र मिश्र, गिरीश पांडेय, सीताराम केशरी, बबलू पांडेय आदि प्रेजेंट रहे। उधर डर्बीशायर क्लब की ओर से बेनियाबाग मैदान में स्थित गांधी चौक पर फूल माला चढ़ाकर बापू को नमन किया गया। इस दौरान शकील अहमद जादूगर, हैदर हुसैन, प्रमोद वर्मा, सानू खां, गोपाल आदि प्रेजेंट रहे। राष्ट्रीय सद्भावना मिशन की ओर से कबीर नगर दुर्गाकुंड स्थित कार्यालय में बापू को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान धर्मेद्र सिंह टिंकू, संजय, मोहन सिंह, डॉ। रवि प्रकाश, आयुष सिंह आदि प्रेजेंट रहे। गांधी चेतना मंच के संयोजक एसएलआर गुप्ता की अध्यक्षता में भी बापू को याद किया गया। इस दौरान मुनेश्वर दयाल, आरके पांडेय, लल्लन राम, आईपी सिंह आदि प्रेजेंट रहे। मातेश्वरी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज आदमपुर में राष्ट्रपिता बापू को नमन किया गया। अध्यक्षता बृजेंद्र लाल श्रीवास्तव, संचालन शशि सिंह ने किया। जिला तैलिय साहू वैश्य सभा, भारतेंदु अकादमी, सद्भावना एकता मंच, जनता दल युनाइटेड, काशी विद्यापीठ के छात्र नेता अनुज कुमार सिंह व समाजवादी पार्टी की ओर से भी बापू की पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।