रिचर्ड ब्रैनसन ने बताया

वर्जिन आईलैंड पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के साथ एंज्वाय करते हुए रिचर्ड ब्रैनसन ने बताया कि बराक ओबामा ने उनसे वॉटर स्पोर्ट्स और सर्फिंग में अपनी दिलचस्पी के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि बीते 8 सालों से उनको मौका नहीं मिला है इन चीजों को एंज्वाय करने का।

पढ़ें इसे भी : जब नहाने के कपड़ों में वायरल हुई ट्रंप की तस्वीरें तो ट्वीटर पर आई कमेंट्स की बाढ़

जानें,बराक ओबामा की गर्दन तक कैसे पहुंच गए इस ब्रिटिश कारोबारी के हाथ

सिखाया ये सब

उनकी ये बात सुनकर ब्रैनसन ने उनको कई और तरह के वॉटर स्पोर्ट्स के बारे में भी बताया। इसके साथ ही उन्होंने उनको खेल से जुड़ी एक बड़ी चुनौती भी दी।

जानें,बराक ओबामा की गर्दन तक कैसे पहुंच गए इस ब्रिटिश कारोबारी के हाथ

ब्रैनसन ने बीते दिनों को याद करते हुए बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से पहले ओबामा मॉस्किटो आईलैंड गए थे। उस दौरान उन्होंने हवा के कई खतरनाक ब्रेक पर भी सर्फिंग की। उनको वह करता हुआ देखकर उनकी सुरक्षा टीम के प्रमुख ने कहा था कि अब अगले आठ सालों के लिए ये उनकी आखिरी सर्फिंग होगी। इतने साल वह ये नहीं कर सकेंगे।

पढ़ें इसे भी : ट्रंप ने कहा औरत हो, औरत की तरह कपड़े पहनो, टि्वटर पर आए ऐसे जवाब

जानें,बराक ओबामा की गर्दन तक कैसे पहुंच गए इस ब्रिटिश कारोबारी के हाथ

दोनों में हुआ कॉम्पटीशन भी

इस वैकेशन के दौरान ब्रैनसन ने ओबामा को कई और नई चीजें भी सिखाईं। उन्होंने उनको काइट सर्फिंग सिखाई। इसके साथ ही सी लेग का इस्तेमाल करना भी सिखाया। सीखने के बाद दोनों एकदूसरे से कॉम्पटीशन करने लगे। कॉम्पटीशन करते हुए दोनों कई बार गिरे भी, लेकिन फिर जल्द ही दोनों ने अपना-अपना बैलेंस बना लिया। कुल मिलाकर दोनों ने एकसाथ वैकेशंस का जमकर लुत्फ उठाया।   

पढ़ें इसे भी : कोर्ट का फैसला, आंखों की रोशनी छीनने वाली को भी गंवानी होगी अपनी आंख

जानें,बराक ओबामा की गर्दन तक कैसे पहुंच गए इस ब्रिटिश कारोबारी के हाथ

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk