व्हाइट हाउस के विदेश नीति से जुड़े सहायक ने दी जानकारी

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की विदेश नीति से जुड़े मामलों के वरिष्ठ सहायक बेन रोड्स ने कहा कि प्रशासन ने और क्यूबा के अधिकारियों ने ओबामा और फिदेल के बीच मुलाकात करवाने के लिए नहीं कहा है। उन्होंने कहा इस यात्रा के दौरान हम फिदेल कास्त्रो से मुलाकात की योजना नहीं बना रहे हैं। उन्होंने कहा हमने ऐसी किसी मुलाकात के लिए अनुरोध नहीं किया है। क्यूबा के लोगों ने भी ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया है। कास्त्रो अब सार्वजनिक रूप से मुश्किल ही नजर आते हैं। सरकारी मीडिया में आई उनकी तस्वीर में वह एक व्हील चेयर पर बैठे दिखाई दे रहे थे।

ओबामा ने कहा था मुलाकात के लिए हूं तैयार

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पिछले सप्ताह क्यूबा आए थे तब कास्त्रो ने उनसे मुलाकात की थी। ओबामा ने एक साक्षात्कार में पहले कहा था कि वह मुलाकात के लिए तैयार हो सकते हैं। उन्होंने कहा था यदि उनकी सेहत ठीक हो तो मैं उनसे मिल सकता हूं। मुझे उनसे मिलने में खुशी होगी। यह हमारे साझा इतिहासों से जुड़े शीतयुद्ध के अध्याय को बंद करने या उसे खत्म करने का एक प्रतीक होगा। मुझे उनकी सेहत की मौजूदा स्थिति ठीक तरह से पता नहीं है।

International News inextlive from World News Desk