- बरेली बदायूं फोरलेन की पटरी निर्माण में बाधक बन रहे पेड़ और पोल

- हादसे की आशंका से पीडब्ल्यूडी ने वन और बिजली विभाग को भेजा पत्र

<- बरेली बदायूं फोरलेन की पटरी निर्माण में बाधक बन रहे पेड़ और पोल

- हादसे की आशंका से पीडब्ल्यूडी ने वन और बिजली विभाग को भेजा पत्र

BAREILLY:

BAREILLY:

आगामी ख्फ् मई को सीएम अखिलेश यादव बरेली-बदायूं फोरलेन का लोकार्पण करने वाले हैं लेकिन अभी भी इस मार्ग पर कई बाधाएं दूर नहीं की जा सकी हैं। करीब दो वर्षो से चल रहे बरेली-बदायूं फोरलेन में एक बार फिर पेड़ और पोल बाधा बन गए हैं। फोरलेन की पटरी पर अब भी सैकड़ों पेड़ बचे हैं और बिजली के पोल भी समस्या बन रहे हैं। दिक्कत यह भी है कि इससे हादसा भी हो सकता है। जिसको मद्देनजर रखते हुए ट्यूजडे को पीडब्ल्यूडी एक्सईएन ने वन विभाग और बिजली विभाग को पेड़ काटने और पोल शिफ्टिंग करने के लिए पत्र ि1लख है।

ट्रांसफॉर्मर भी नहीं हुए शिफ्ट

बता दें कि बरेली-बदायूं फोरलेन का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। फोरलेन का लोकार्पण मुख्यमंत्री ख्फ् मई को करेंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगमन की सूचना के बाद इंजीनियर बचे हुए काम को पूरा करने में जुट गए हैं, लेकिन सड़क किनारे दो मीटर की पटरी पर सैकड़ों पेड़ अब भी खड़े हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक वन निगम ने मोटे पेड़ों को तो कटवा लिए जबकि छोटे पेड़ों को छोड़ दिया। वहीं, आबादी वाले भाग पर बिजली के पोल भी शिफ्ट नहीं किए गए हैं। कुछ स्थानों पर ट्रांसफॉर्मर भी नहीं हटाए गए हैं। एक्सईएन संजीव भारद्वाज के मुताबिक बजट के बाद भी पेड़ नहीं कटे हैं। पेड़ कटवाने के लिए डीएफओ को पत्र भेजा है। वहीं, बिजली विभाग से पोल और ट्रांसफॉर्मर हटाने को कहा गया है।