-बारादरी में छात्र मुनीश की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

-कुकर्म के बाद की थी डेयरी वाले ने हत्या, डेयरी में छिपाई थी डेडबॉडी

BAREILLY: बारादरी में नाबालिग की हत्या करने वाला मकड़ी के जाल 'स्पाइडर्स वेब' में फंस गया। इसी क्लू के सहारे पुलिस ने आरोपी पवन मौर्या पुत्र श्रीपाल मौर्या को पकड़ कर मंडे को हत्या का खुलासा भी कर दिया। आरोपी मोबाइल दिलाने के बहाने मुनीश को डेयरी के अंदर ले गया था, जहां उसने कुकर्म किया। बाद में उसने बदनामी के डर से हत्या कर दी। फिर रात में मौका पाकर गोबर के ढेर पर बोरे में भरकर लाश फेंक दिया। इसी के साथ ही पुलिस ने हत्या में नामजद आरोपी को क्लीनचिट भी दे दी।

13 अगस्त को हुआ था लापता

एसएसपी आरके भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 13 अगस्त को छात्र मुनीश घर से दोपहर में साइकिल लेकर निकला था, लेकिन उसके बाद गायब हो गया था। मुनीश की साइकिल कुसुमनगर में मौर्य डेयरी के पास पड़ी मिली थी। 16 अगस्त को मुनीश के पिता ने समधी के खिलाफ शक के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। 20 अगस्त को साइकिल मिलने की जगह से कुछ दूरी पर मुनीश की बोरे में सड़ी लाश ि1मली थी।

ये थे आरोप

-मुनीश के पिता अशोक ने समधी सीताराम और उसके बेटे पर हत्या का शक जताया था

-अशोक की बेटी की मौत में सीताराम शामिल नहीं होने आया था जबकि सीताराम के बेटे की मौत में वे शामिल होने गए थे, इसके चलते था शक

-एक महिला के थप्पड़ मारने की बात पर भी जताया था शक

-पुलिस पर भी लापरवाही बरतने का लगाया थ्ा आरोप

ऐसी पहुंची पुलिस

-परिजनों के शक के आधार पर पुलिस ने रिश्तेदार अशोक व उसके बेटे से कई बार पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला

-डेयरी मालिक के बेटे पवन द्वारा पुलिस के पास जाकर बार-बार कहना है कि उसने सबसे पहले साइकिल देखी थी और उसने ही मुनीश के परिजनों को सूचना दी थी

-21 अगस्त को प्रदर्शन के दौरान भी पवन पुलिस के अलावा प्रदर्शनकारियों को साइकिल देखने के बारे में बता रहा था

-मुनीश की लाश जिस बोरे में मिली जिसमें डेयरी वाले चोकर लेकर आते हैं

-पुलिस ने जब डेयरी की गहनता से तलाश की तो डेयरी के पीछे खाली प्लाट में चप्पल मिली

-पुलिस ने चप्पल परिजनों को दिखाई तो पहचान ली

-चप्पल जिस जगह से फेंकी गई थी वहां पर एक रोशनदान था

-कमरे के अंदर जाकर देखा तो सभी जगह मकड़ी का जाला लगा हुआ था और रोशनदान में जाला थोड़ा हटा हुआ था, जिससे चप्पल फेंकने का शक बढ़ गया

यह है हत्यारे का कुबूलनामा

-पवन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मुनीश करीब ढाई बजे उसे डेयरी के बाहर मिला था।

-मुनीश ने उससे कहा कि उसका मोबाइल किसी ने ले लिया है वह उसे दिला दे

-वह मोबाइल दिलाने के बहाने कमरे के अंदर ले गया और उसके साथ कुकर्म किया

-उसके बाद मुनीश ने कहा कि उसने मोबाइल भी नहीं दिलाया और बुरा काम किया इसलिए वह घर बता देगा

-जिसके बाद उसने बदनामी के डर से मुनीश की उसी के गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी

-उसने मुनीश की डेडबॉडी को दूसरे कमरे में चोकर के बोरों के बीच छुपा दी और घर चला गया

-रात में उसने मौका पाकर डेडबॉडी दूसरे प्लाट में फेंक दी।

-प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पवन ने हत्या की बात से इनकार किया है।

प्रदर्शन करने वालों पर हाेगा मुकदमा

एसएसपी ने छात्र का शव रखकर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। एसएसपी का कहना है कि जाम लगाने से आम पब्लिक को काफी प्राब्लम हुई है। एसएसपी ने इसी तरह से सीबीगंज में गैंगरेप के बाद जाम लगाने और बिथरी में पशु तस्करी को लेकर हाइवे जाम करने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया था।