- फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत से आग पाया काबू

>BAREILLY: बरेली-लखनऊ रेल रूट पर थर्सडे को बरेली कैंट (चनेहटी) के पास डाउन लाइन पर बंथरा जा रही मालगाड़ी के डीजल टैंकर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दी गई। आनन-फानन में मालगाड़ी से जिन दो वैगन में आग लगी थी। दोनों को अलग किया गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने काफी देर के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे के बाद बरेली-लखनऊ रेल रूट पर करीब एक दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ।

शाम 5 बजे लगी आग

मालगाड़ी के डीजल टैंकर में शाम 5.10 पर आग लगी। टैंकर के ढक्कन से निकल रही आग की लपटों की वजह से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। आग लगने से अप-डाउन की करीब एक दर्जन सुपरफॉस्ट, एक्सप्रेस ट्रेनों को जहां-तहां रोकना पड़ा। लखनऊ से मुरादाबाद की ओर और मुरादाबाद से लखनऊ की ओर जाने वाल ट्रेनों के मुसाफिर काफी परेशान हुए। श्रमजीवी को परसाखेड़ा, किसान एक्सप्रेस को पीताम्बरपुर, ट्रेन संख्या 14508 को जंक्शन पर ही रोकना पड़ गया। राज्यरानी सहित एक दर्जन ट्रेनों का संचालन घंटों प्रभाि1वत रहा।

शाहजहांपुर में मालगाड़ी डिरेल

वहीं दूसरी ओर शाहजहांपुर के रोजा रेलवे यार्ड में थर्सडे को मालगाड़ी डिरेल हो गई। ट्रेन के 4 कोच पटरी से उतर गए। सूचना पाकर मौके पर रेलवे के ऑफिसर पहुंचे। थर्सडे को मालगाड़ी लखनऊ से बरेली आ रही थी। अचानक रोजा यार्ड के पास ट्रेन के 4 कोच पटरी से उतर गये। हालांकि रोड यार्ड के पास हादसा होने की वजह से ट्रेनें प्रभावित नहीं रही। यह पहला मौका नहीं है जगह ट्रेनों में आग लगी है या डिरेल हुई है। बरेली से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में 14 दिन में ही 7 हादसे हो चुके हैं।

यह हुई घटनाएं

- 27 अप्रैल बरेली कैंट (चनेहटी) के पास मालगाड़ी के डीजल टैंकर में आग। दर्जनों ट्रेनें प्रभावित।

- 27 अप्रैल रोजा रेलवे यार्ड के पास मालगाड़ी डिरेल। 4 डब्बे पटरी से उतर गए।

- 21 अप्रैल फिरोजपुर से धनबाद जाने वाली गंगा सतलज किसान एक्सप्रेस सहानपुर में डिरेल हो गया था। बरेली जंक्शन पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित था।

- 20 अप्रैल सहानपुर के पास मालगाड़ी डिरेल। ट्रेनों को पंजाब रूट से रवाना करना पड़ा था।

- 19 अप्रैल सीतापुर पैसेंजर्स का इंजन फेल। इंजन काट कर ट्रेने को रोजा तक पहुंचाया गया था।

- 15 अप्रैल राज्यरानी एक्सप्रेस रामपुर में कोसी पुल के पास डिरेल। 8 कोच पटरी से उतर गये थे।

- 13 अप्रैल बरेली जंक्शन पर पहुंचने से पहले किसान एक्सप्रेस के एक्सेल में आग लग गई थी। कोच बदल ट्रेन को दो घंटे बाद रवाना किया गया था।

बंथरा जा रही मालगाड़ी के डीजल टैंकर में चनेहटी के पास आग लगी थी। इस वजह से अप-डाउन की ट्रेनें प्रभावित रही। दो घंटे बाद स्थिति सामान्य हो गई।

चेतन स्वरुप शर्मा, स्टेशन सुपरिंटेंडेंट, बरेली जंक्शन