- सिख समुदाय की ओर से धूमधाम के साथ सेलिब्रेट हुआ लोहड़ी पर्व

BAREILLY: पारंपरिक गीत पर थिरकते कदम, ढ़ोल की थाप पर भांगड़ा और जलती लोहड़ी का गर्म एहसास फिर आशीर्वाद देते हाथ, लोहड़ी पर्व फ्राइडे को इसी अंदाज में सेलीब्रेट हुआ। लोहड़ी सेलीब्रेशन के दौरान जमकर मस्ती की गई। कॉलोनीज के बाहर मेले जैसा माहौल रहा। पारंपरिक वेशभूषा में सजे कपल्स और यूथ ने डांस से मन मोह लिया। लोहड़ी जलाने के बाद आग के चारों ओर चक्कर लगाकर पूजन किया गया।

यूं रहा माहौल

मॉडल टाउन और राजेंद्र नगर समेत शहर के अन्य एरिया के सिख और पंजाबी समुदाय की ओर से लोहड़ी पर्व धूमधाम के साथ सेलीब्रेट किया गया। देर शाम लोहड़ी जलाकर खुशियां मनाने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह देर रात तक चलता रहा। इस मौके पर मॉडल टाउन और राजेंद्र नगर गुरुद्वारा चौराहा, सनातन धर्म मंदिर, श्री हरि मंदिर व अन्य मंदिरों समेत कॉलोनीज में जलाई गई लोहड़ी के पास भारी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। इसके अलावा शहर की कॉलोनीज और पर्सनल भी लोहड़ी जलाकर प्रसाद वितरित किया गया। फैमिलीज ने सुख शांति की कामना कर सभी ने बड़ों का आशीर्वाद लिया.वहीं आरयू के ग‌र्ल्स हॉस्टल में भी लोहड़ी हर्षोल्लास से मनाया गया। चीफ वार्डन डॉ। निवेदिता श्रीवास्तव ने उसका शुभारंभ किया गया। इसके बाद छात्राएं पंजाबी गाने पर जमकर थिरकीं। ढोल-नगाड़ों की धुन ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।