- फ्राइडे को मेयर और सेतु निगम अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण

- सिर्फ ढ़ाई मीटर गोलाई का बनेगा पिलर, दोनों ओर बनेंगी सर्विस लेन

BAREILLY:

शहामतगंज फ्लाईओवर निर्माण शुरू होने से पहले फ्राइडे को मेयर डॉ। आईएस तोमर और सेतु निगम के डीपीएम बीके सेन व अन्य अधिकारियों ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने एडी हेल्थ परिसर की भूमि सेतु निगम का साइट ऑफिस बनाने के लिए मांगी। इसके साथ ही निर्माण के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी की। बता दें कि शासन ने बीते दिनों शहामतगंज ओवरब्रिज के निर्माण की मंजूरी देने के साथ ही 10 करोड़ रुपए जारी भी कर दिए हैं।

15 अगस्त को रखेंगे नींव

सेतु निगम के डीपीएम ने बताया कि 15 अगस्त को पुल की नींव रखी जाएगी। उससे पहले साइट की तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। शुरुआत शहामतगंज चौराहे से ढ़ाई सौ मीटर मानसिक चिकित्सालय से होगा। दोनों चौराहों के बीच बाद में ट्रैफिक डायवर्ट करने की जरूरत पड़ सकती है। सड़क पर सिर्फ ढ़ाई मीटर गोलाई के पिलर खड़े किए जाएंगे। जगह के हिसाब से करीब 1.25 मीटर की सर्विस लेन बनेंगी। उस पर आसानी से कार या अन्य वाहन निकल सकेंगे। करीब 1 किलोमीटर लंबा पुल जमीन से 5 मीटर ऊंचा होगा। जिस पर 7.5 मीटर चौड़ी सड़क होगी। जिस पर दोनों ओर 50 सेमी की रेलिंग रहेगी। निर्माण के दौरान अगर जरूरत पड़ी तो पुल के आकार को देखते हुए कुछ बिल्डिंग के छज्जे तोड़ने पडेंगे।