-अगले महीने शुरू होगा निर्माण, डिजायन के साथ डीपीआर को शासन से मिली मंजूरी

-निर्माण से पहले बिजली की लाइनें और अतिक्रमण हटाने का होगा काम

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ

शहर के दो महत्वपूर्ण इलाकों में से ट्रैफिक लोड को हटाने के लिए शहामतगंज फ्लाईओवर की डीपीआर और डिजायन मंजूर हो गया। इस संबंध में सोमवार को शासनादेश जारी होने के साथ दस करोड़ रुपये पहली किस्त बतौर जारी कर दिए गए। वहीं, निर्माण कार्य अगले महीने से शुरू हो जाएगा। निर्माण शुरू कराने से पहले चिह्नित क्षेत्र के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइनें और सड़क पर मौजूद अतिक्रमण हटाया जाएगा। शहामतगंज से शाहदाना तक सात मीटर ऊंचे फ्लाईओवर को इस तरह तैयार किया जाना है कि दोनों छोर पर मौजूद चौराहे भी बाधित न हों और बाजार भी बना रहे। महापौर डॉ। आईएस तोमर ने शहामतगंज से शाहदाना के बीच लगने वाले जाम की समस्या दूर करने फ्लाईओवर का प्रस्ताव करीब दो साल पहले शासन को भेजा था। शासन के निर्देश पर राज्य सेतु निगम ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की। ओवरब्रिज की अनुमानित लागत तीस करोड़ तीस लाख रुपये आंकी गई है। इस फ्लाईओवर निर्माण की घोषणा आईजीसीएल समापन के मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की थी।

वर्जन---

फ्लाईओवर शहर की जनता की जरूरत थी। परियोजना की घोषणा और मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं। शहामतगंज से शाहदाना के बीच जाम खत्म होने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी, शहर के दो हिस्से सुगमता से जुड़ेंगे।

- डॉ। आईएस तोमर, महापौर