-कैंटीन के निर्माण ना होने के पीछे कमीशनखोरी का विवाद

-ब्वॉयज हॉस्टल के पीछे ही कैंटीन का निर्माण होना था

BAREILLY: बरेली कॉलेज में एक साल पहले ब्वॉयज कैंटीन का शिलान्यास किया गया था, लेकिन अभी तक कैंटीन का निर्माण नहीं शुरू हुआ। लास्ट ईयर नए सेशन के पहले दिन ही कैंटीन का शिलान्यास किया गया था। बीसीबी में ग‌र्ल्स के लिए जीसीआर में कैंटीन है। ब्वॉयज को यदि खाने-पीने का सामान लेना होता है तो वे पिछली दिवार में बने झरोखे से सामान लेते हैं या फिर ग‌र्ल्स से मंगाते हैं। काफी वर्ष पहले ब्वॉयज कैंटीन खोलने का प्रयास किया गया था, लेकिन विवाद के कारण जल्द ही बंद हो गया। ब्वॉयज हॉस्टल के पीछे ही कैंटीन का निर्माण होना था।

कमीशन के विवाद में पचड़े में बंद पड़ा है निर्माण

दरअसल ब्वॉयज कैंटीन के निर्माण ना होने के पीछे कमीशनखोरी का विवाद बताया जा रहा है। जिसको निर्माण कराना है वह एस्टिमेट बढ़ाना चाहता है। वहीं कदम-कदम पर कमीशन की भी मांग की जा रही है, जिससे ब्वॉजय कैंटीन का निर्माण एस्टिमेट तय ना होने के चलते शुरू नहीं हो पाया। वहीं ब्वॉयज कैंटीन को चलाना भी कोई टेढ़ी खीर नहीं है। सभी को मालूम है कि कॉलेज के हुड़दंगी स्टूडेंट्स लिए गए सामान का दाम नहीं चुकाएंगे। ऐसे में कैंटीन को चलाने के लिए भी कोई आगे नहीं आ रहा है। थर्सडे को असाछ के अंशुमान पटेल, अवनीश चौबे, आशुतोष सिंह, रजत मिश्रा, प्रबल, आशू, मोनू समेत कई स्टूडेंट्स ने ब्वॉयज कैंटीन खुलवाने के लिए प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव से गुहार लगाई। प्रिंसिपल ने इसके लिए जल्द व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।