-- स्टूडेंट्स लीडर्स ने शूटिंग का परमीशन देने का विरोध किया

BAREILLY: बरेली कॉलेज में थर्सडे को एक सीरियल की शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर्स की बदतमीजी की वजह से स्टूडेंट्स लीडर्स बिफर पड़े। नौबत टकराव तक की आ गई, लेकिन बाद में किसी तरह स्थिति संभाल ली गई। मुंबई की शशि स्मृति प्रोडक्शन के एक सीरियल की शूटिंग बीसीबी में चल रही थी, जिसकी पटकथा बरेली में रहने वाले प्रेमी जोड़े की है। शूटिंग के दौरान कई बार हंगामा हुआ। कई स्टूडेंट्स लीडर्स ने एडमिशन के दौरान कैंपस में शूटिंग का परमीशन देने का विरोध भी किया।

गुस्से में मना करना पड़ा भारी

शूटिंग के दौरान बार-बार आम स्टूडेंट्स कैमरे की जद में आ जा रहे थे, जिन्हें क्रू मेंबर्स और डायरेक्टर हटा रहे थे। इस दौरान कई क्रू मेंबर्स ने स्टूडेंट्स से गुस्से में आकर उनसे हटने के लिए कहा तो स्टूडेंट लीडर व सभासद गौरव सक्सेना, इमरान अंसारी, फैज मोहम्मद समेत कई इसका विरोध करने लगे। उन्होंने क्रू मेंबर्स से स्टूडेंट्स से शालीनता से बात करने के लिए ताकीद भी किया। इसके अलावा धूपेंद्र जायसवाल, फरहीन अंसारी, अमित जायसवाल, अजीत रावत समेत कई स्टूडेंट्स लीडर्स ने प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंप का शूटिंग की परमीशन देने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि कैंपस में सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स आ जा रहे हैं। जिनहें क्रू मेंबर्स टोक रहे हैं। इससे स्टूडेंट्स को प्रॉब्लम हो रही है।