-कड़ी चेकिंग के बाद भी एग्जाम रूम तक आसानी से ले जा रहे हैं नकल की पर्चियां

-सर्दी के चलते नहीं चेक हो रहे हैं जूते, अब तक एक दर्जन से अधिक नकलची पकडे़

>BAREILLY : बीसीबी में इन दिनों चल रहे लॉ के एग्जाम में नकलची सर्दी का फायदा उठाकर बीसीबी का चक्रव्यूह भेंद रहे हैं। सर्दी की वजह से स्टूडेंट्स की प्रॉपर तरीके से चेकिंग नहीं हो पा रही है। नतीजतन नकलची जूते-मोजे और दूसरी जगहों पर नकल छिपाकर एग्जाम रूम में एंट्री कर जा रहे हैं। सनद रहे किअब तक एग्जाम में एक दर्जन से अधिक नकलची पकड़े जा चुके हैं।

एक दर्जन से अधिक नकलची पकड़े

लॉ के एग्जाम चार जनवरी से शुरू हुए। कॉलेज मैनेजमेंट ने दावा किया कि परीक्षा नकल विहीन कराई जाएगी। मैनेजमेंट ने लॉ के स्टूडेंट्स के लिए नकल के लिए बदनाम बिल्डिंग बीबीए-बीसीए को सेंटर बनाया। साथ ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड के करीब एक दर्जन प्रोफेसर्स की ड्यूटी छात्रों की तलाशी में लगा दी। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य सघन चेकिंग भी कर रहे हैं लेकिन ठंड के चलते उन्हें थोड़ी राहत दी जा रही है। उनके जूते और मोजे नहीं उतरवाए जाए रहे हैं। जिसका नकलची फायदा उठा रहे हैं और वे जूते और मोजे में नकल छिपाकर ले जा रहे हैं। बीसीबी का फ्लाइंग स्क्वॉयड अब तक करीब एक दर्जन नकलची पकड़ चुका है। जिनके पास से पर्चियां बरामद हुई हैं। सख्ती से पूछने पर नकलचियों ने जूते में नकल लाने की बात कबूली है।