-पिता की तबीयत खराब होने के कारण मैनेजमेंट से मांगी थी छुट्टी

-मैनेजमेंट ने किया इनकार, डॉ। अजय शर्मा संभालेंगे कार्यभार

BAREILLY :

बरेली कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने कार्यभार छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके पीछे मैनेजमेंट से अनबन की बात सामने आ रही है। 22 मई को वह नए प्रिंसिपल डॉ। अजय कुमार शर्मा को कॉलेज का चार्ज सौंप देंगे। हालांकि, डॉ। अजय कुमार शर्मा को एक जून से कार्यभार ग्रहण करना था। मैनेजमेंट कमेटी उनके प्रिंसिपल बनने पर पहले ही मुहर लगा चुकी है।

11 मई को हुई थी मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग

11 मई को मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग सचिव देवमूर्ति की अध्यक्षता में हुई। इसमें कमेटी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से वाइस प्रिंसिपल डॉ। अजय कुमार शर्मा को प्रिंसिपल बनाने के नाम पर मुहर लगा दिया। कमेटी ने उन्हें एक जून से कार्यभार संभालने के निर्देश दिए। साथ ही डॉ। सोमेश यादव ने 30 मई तक कॉलेज संचालन की जिम्मेदारी निभाने को कहा। सैटरडे डॉ। सोमेश यादव ने पिता की तबीयत खराब होने के कारण कॉलेज मैनेजमेंट से 22 से 29 मई तक की छुट्टी मांगी, लेकिन कॉलेज मैनेजमेंट ने इनकार कर दिया। सचिव ने कहा कि उन्हें एक जून को नए प्रिंसिपल को चार्ज सौंपना है। इस पर प्रिंसिपल ने ऐलान किया कि वे 22 मई को नए प्रिंसिपल को कार्यभार सौंपकर छुट्टी पर चले जाएंगे। जिस पर सचिव ने हामी भर दी।