-बरेली डिवीजन की मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर लगाए गए हैं रेल मित्र

BAREILLY: मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। बरेली में एनईआर ट्रैक पर पिछले साल हंसा और रिछा क्रॉसिंग पर हादसे हुए थे। हादसे के बाद इन दोनों क्रासिंग को बंद कर दिया गया है। एनईआर के बरेली डिवीजन में अभी भी 188 मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग हैं। इन रेलवे क्रॉसिंग को तीन साल में बंद करने की प्लानिंग है। फिलहाल, प्रजेंट में इन क्रॉसिंग पर गेट मित्र अप्वाइंट किए गए हैं। इसके अलावा 463 रेलवे क्रासिंग पर फाटक लगा हुआ है। बरेली डिवीजन में कुल 651 रेलवे क्रॉसिंग हैं।

सिटी में नहीं कोई मानव रहित रेलवे क्रासिंग

बरेली में नार्थ ईस्ट रेलवे और नॉर्दर्न रेलवे पड़ता है। जिसमें सबसे ज्यादा एरिया नार्थ ईस्ट रेलवे का है। रेलवे सोर्स की मानें तो नार्दर्न रेलवे में कोई भी मानव रहित क्रासिंग नहीं बची है। जो भी मानव रहित क्रॉसिंग थीं उन्हें बंद कर दिया गया है। कुछ क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बना दिए गए हैं। नार्थ ईस्ट रेलवे की लाइन पीलीभीत, नैनीताल, बदायूं, कासगंज की ओर जाती हैं। अभी कुछ क्रॉसिंग मानव रहित बची हैं, जिन्हें भी बंद किया जा रहा है। सिटी की बात करें तो मढ़ीनाथ और हार्टमन पर मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग थीं लेकिन इनके ऊपर फ्लाईओवर बन गए हैं।

बरेली में एनईआर क्रॉसिंग पर लास्ट ईयर हुए एक्सीडेंट

-हंसा में ट्रेन की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े, ड्राइवर घायल

-हंसा में बाइक ट्रेन से टकराई, बाइक सवार की मौत

-हंसा में ट्रैक्टर-ट्राली के परखच्चे उड़े, ड्राइवर बचा

-हंसा में डीसीएम ट्रेन से टकराई, ड्राइवर की मौत, हेल्पर घायल

-रिछा में कार ट्रेन से टकराई, 2 की मौत, तीन घायल