लखनऊ आरसीयूईएस में परखा गया प्रोजेक्ट, 25 मार्च को जमा करने के निर्देश

BAREILLY:

स्मार्ट सिटी मिशन की दौड़ में शामिल बरेली की दावेदारी एक बार फिर लगभग तैयार है। केन्द्र सरकार की इस मुहिम के तीसरे राउंड में बरेली के जगह बनाने की उम्मीदों को फिर से पंख लगे हैं। शासन ने बरेली के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को अपनी हरी झंडी दिखा दी है। सैटरडे को लखनऊ के रीजनल सेंटर फॉर अर्बन एंड इनवॉयरमेंट स्टडीज, आरसीयूईएस में बरेली का प्रोजेक्ट परखा गया। प्रोजेक्ट परख रही कमेटी ने बरेली स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का बारीकी से अध्ययन किया और इसमें कुछ जरूरी बदलाव व सुधार के बाद इस पर मुहर लगा दी। कमेटी ने निगम को 25 मार्च तक सुधारों के बाद स्टेट लेवल हाई पावर्ड स्टीयरिंग कमेटी को प्रोजेक्ट जमा करने के निर्देश दिए। जिसके बाद 31 मार्च तक यह प्रोजेक्ट शहरी विकास मंत्रालय को जमा कर दिए जाएंगे।

सुधार के लिए समय

आरसीयूईएस में सैटरडे को बरेली का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट परखने के लिए नगर निगम व एजेंसी के अधिकारियों को बुलाया गया था। निगम से नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव, अपर नगर आयुक्त ईश शक्ति सिंह व नोडल अधिकारी सूरजपाल समेत दाराशा एजेंसी के सदस्य लखनऊ पहुंचे थे। पिछले बार नाकाम हुए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में ही कई सुधार व बदलाव कर नगर निगम ने इस बार स्मार्ट सिटी मुहिम के लिए दावेदारी की है। प्रोजेक्ट में इस बार ई-हेल्थ कार्ड से लेकर ई-कॉमर्स जैसी सुविधाएं जोड़ी गई हैं। वहीं ज्यादा से ज्यादा विभागों व संस्थानों से एमओयू साइन कराकर निगम ने बेहतर मा‌र्क्स जुटाने की कोशिश की है।

--------------------