-संडे की छुट्टी बताकर प्रसूता को लौटाया, रास्ते में हुई डिलीवरी

-आफीसर्स से शिकायत करने के साथ ही थाने में भी की शिकायत

<-संडे की छुट्टी बताकर प्रसूता को लौटाया, रास्ते में हुई डिलीवरी

-आफीसर्स से शिकायत करने के साथ ही थाने में भी की शिकायत

NAWABGANJNAWABGANJ: लेबर पेन से कराह रही एक प्रसूता को सीएचसी से लौटाने का मामला सामने आया है। नवाबगंज सीएचसी पर संडे की छुट्टी का हवाला देकर प्रसूता को एएनएम ने लौटा दिया है। दर्द से तड़प रही प्रसूता को जब परिजन वापस घर ले जा रहे थे तो रास्ते में डिलीवरी हो गई है। प्रसूता व नवजात की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं प्रसूता के पति ने घटना की शिकायत हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसरों से की है। साथ ही थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

एएनएम पर लौटाने का आरोप

नवाबगंज कस्बे के मोहल्ला प्रभात नगर के राकेश कुमार की पत्‍‌नी भागवती को सुवह लेबर पेन हुआ। परिजन उसे लेकर नवाबगंज सीएचसी पहुंचे। आरोप है कि सीएचसी पर सुबह तैनात एएनएम दीप्ती ने संडे का अवकाश होने की बात कह एडमिट करने से मना कर दिया। इसके बाद राकेश पत्‍‌नी को घर ले जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ही डिलीवरी हो गई। प्रसूता और नवजात बेटे दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। राकेश ने हेल्थ डिपार्टमेंट के आलाधिकारियों से शिकायत करने के साथ ही थाने पर तहरीर दी है। वहीं मामले में सीएचसी प्रभारी घनश्यामदास ने बताया कि वह अवकाश पर हैं। घटना के बारे में उन्हें जानकारी नही है।