-सूबे भर की 13 यूनिवर्सिटीज से आए स्टूडेंट्स ने दिखाया टैलेंट

-आरयू ने की मेजबानी, ट्यूजडे को होगा कॉम्पिटीशन का समापन

>BAREILLY: आरयू के एजुकेशन डिपार्टमेंट में मंडे को दो दिवसीय युवा महोत्सव 'स्पंदन' का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश की तमाम यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। कॉम्पिटीशन में स्टूडेंट्स की प्रतिभा देखने वाले लोगों ने तालियां बजाकर उनकी हौंसलाअफजाई की। खासतौर पर रंगोली बनाने वाले स्टूडेंट्स ने इतनी अटै्रक्टिव रंगोली बनाई कि देखने में कालीन की तरह लग रही थी। वहीं, ट्यूजडे को विनर्स को प्राइज देकर सम्मानित किया जाएगा।

13 यूनिवर्सिटी के छात्र शामिल

यूनिवर्सिटी कैंपस में हुए दो दिवसीय 'स्पंदन' का शुभारंभ सांस्कृतिक समन्वयक डॉ। संतोष अरोरा ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से स्टूडेंट्स को प्रदेश लेवल पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। उनकी प्रतिभा में निखार आता है। इसके बाद भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा, बुदेलखंड यूनिवर्सिटी, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी, दयालबाग यूनिवर्सिटी, सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि एवं तकनीकि यूनिवर्सिटी मेरठ, आईएफटीएम यूनिवर्सिटी मुरादाबाद, इंवर्टिस यूनिवर्सिटी समेत 13 यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स ने कॉम्पिटीशन में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। स्टूडेंट्स ने रंगोली, मूर्तिकला, कार्टूनिंग, शास्त्रीय गायन और वादन, डिबेट और काव्यपाठ में हुनर का प्रदर्शन किया। रंगोली कॉम्पिटीशन में जजेज की भूमिका डॉ। शशिबाला राठी, डॉ। राजेन्द्र पुंडीर, डॉ। आनंद लखटकिया ने निभाई। काव्यपाठ और डिबेट कॉम्पिटीशन में जजेज पैनल में प्रो.एमसी अग्रवाल, प्रो.एनएन पांडे, डॉ। पूर्णिमा अनिल रहीं। सांस्कृतिक समन्वयक ने बताया ट्यूजडे को पोस्टर मेकिंग, कोलाज, आशुभाषण के कॉम्पिटीशन होंगे। कार्यक्रम के समापन पर आरयू वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन और रजिस्ट्रार डॉ। एसएल मौर्य विनर्स को सम्मानित करेंगे। इस मौके पर डॉ। राजकमल, डॉ। सुबोध धवन, डॉ। नलिनी श्रीवास्तव, डॉ। रश्मि अग्रवाल, डॉ। प्रतिभा सागर, डॉ। ज्योति पांडे, डॉ। आलोक श्रीवास्तव, डॉ। अजय यादव आदि मौजूद रहे।