-हैलट में शुरु हुई बैरियाट्रिक सर्जरी का पेशेंट्स में दिखने लगा फायदा

-जल्दी ही और सस्ती होगी हैलट में बैरियाट्रिक सर्जरी

kanpur@inext.co.in

KANPUR : हैलट में ओबेसिटी के लिए होने वाली बैरियाट्रिक सर्जरी के अच्छे नतीजे दिखने लगे हैं। पहली बार हुई बैरियाट्रिक सर्जरी के बाद वेडनस डे को दो महिलाओं ने दावा किया कि दो हफ्ते में उनका म् से क्क् किलो तक वजन घटा है। इस दौरान डायबिटीज में भी उन्हें काफी आराम मिला है और उन्होंने इंसुलिन के इंजेक्शन लेना बंद कर दिया है। वहीं मेडिकल कालेज में जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट के हेड डॉ। संजय काला ने बताया कि जल्दी ही उनका प्रोजेक्ट पास होने के बाद हैलट में यह सर्जरी आधे खर्चे में होगी।

डॉ। काला ने बताया कि आशा दीक्षित और वंदना मिश्रा की दो हफ्ते पहले बैरियाट्रिक सर्जरी, स्लीव गैसिटिक गैस्ट्रिमिन बाईपास तरीके से की गई थी। इस दौरान ग्रिलिन हार्मोन निकालने वाली ग्रंथियों का साइज भी कम कर दिया गया था। इस लिए इन्हें खुद ही भूख कम लगने लगी। इसके अलावा दोनों महिलाओं को दो खाने पीने के लिए भी विशेष चार्ट बना कर दिया था। जिसकी वजह उनका वजन दो हफ्ते में म् से क्क् किलो तक कम हो गया।