-बेसिक शिक्षा परिषद पर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने की नारेबाजी

ALLAHABAD: बेसिक स्कूलों में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के इंतजार में बैठे अभ्यर्थियों ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया। बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग प्रक्रिया की डेट जारी करने की मांग की। इस दौरान अभ्यर्थियों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को शीघ्र पूरा करने बात कही। प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थी अपने हाथों में मांगों से संबंधित तख्ती लिए थे।

मई से लटकी काउंसलिंग

बेसिक शिक्षा परिषद में प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने बताया कि 13 दिसम्बर 2014 को विभाग की ओर से विज्ञापन जारी हुआ था। उसके बाद सात मई 2015 तक त्रुटियों में संशोधन कार्य पूरा होने के दस दिनों के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन अभी तक काउंसलिंग को लेकर कोई डेट जारी नहीं हो सकी। डेट जारी करने को लेकर अधिकारी लगातार टाल मटोल कर रहे हैं। उधर, पूरे मामले में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने बताया कि एनआईसी के पास मौजूद डाटा में कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम आने के कारण देर हो रही है। समस्या दूर होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू करने निर्देश जारी हो जाएंगे।