छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: आखिरकार टाटानगर स्टेशन से यात्रा करने वाले बुजुर्ग व बीमार पैंसेजर्स का इंतजार बुधवार को बैट्री ऑपरेटेड कार मिलने के साथ ही खत्म हो गया। ब्रम्हानंद सेवा सदन के मेन ट्रस्टी मनोविंदु भट्टाचार्य ने टाटानगर के क्षेत्रीय प्रबंधक ओपी चरण को कार की चाभी सौंपा कर इसका विधिवत उद्घाटन किया। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि संस्था ने बुजुर्ग व बीमार यात्रियों के लिए जो योगदान दिया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि अगर इसी तर्ज पर कोई संस्था या सक्षम व्यक्ति टाटा व आदित्यपुर स्टेशन के लिए एक एंबुलेंस भेंट करे तो बीमार पैंसेजर्स को समय पर हॉस्पिटल पहुंचाने में काफी सहूलियत होगी।

5 व्हील चेयर व 2 स्ट्रेचर भी

संस्था के मेन ट्रस्टी मनोविंदु ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने कोलकाता एयरपोट पर यह सुविधा देखी थी। उनकी इच्छा थी कि टाटानगर स्टेशन पर भी यह सुविधा बहाल हो। उन्होंने मंडल के डीआरएम समेत अन्य अधिकारियों से बात कर यह सेवा बहाल की है। इसके अलावा 5 व्हील चेयर व 2 स्ट्रेचर भी स्टेशन को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि संस्था का एक ही लक्ष्य है सच्चे भाव से सेवा करना। टाटानगर स्टेशन को सौंपे गए बैट्री ऑपरेटेड कार में ड्राइवर सहित 4 पैसेंजर सफर कर सकते है। संस्था की ओर से दो ड्राइवर भी रखे गये है। यह सेवा बीमार व बुजुर्ग पैंसेजर्स के लिए बिलकुल फ्री रहेगी। स्टेशन प्रबंधक ओपी शर्मा ने बताया कि एस्लेटर व लिफ्ट के निर्माण कार्य पूरा होने तक कार केवल एक नंबर प्लेटफार्म पर ही चलेगी। एस्लेटर व लिफ्ट का निर्माण पूरा होने के बाद कार का लाभ सभी प्लेटफार्म पर दिया जायेगा। उद्घाटन समारोह में सीआई शंकर झा, स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य एसके पति, शिव नारायण शिव, डीटीआई अमित कुमार, पीके विश्वाल समेत अन्य उपस्थित थे।