डॉक्टर्स ने बताया ऐसा
डॉक्टर्स का कहना है कि ज्यादा चोट के कारण रविवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। गोरतलब है कि वह ब्रिटिश तमिल लीग में मनिपेय पारिस स्पोर्ट्स क्लब की ओर से लांग डिटन रिक्रिएशन ग्राउंड में खेल रहे थे। साथी क्रिकेटर्स की मानें तो लगभग हर मैच में उनका प्रदर्शन बेहद बेहतरीन रहता था। अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने इन मैचों में अपनी एक अच्छी जगह बना ली थी।

इससे पहले भी हुई है ऐसी दर्दनाक घटना
याद दिला दें कि नवंबर के महीने में घरेलू मैच के दौरान सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत हो गई थी। उनकी मौत फील्ड पर ही गर्दन के बीच गेंद लगने से हुई थी। उसके बाद से यह दूसरी दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे बावलन की टीम के उनके एक साथी ने बताया कि जिस समय उनके गेंद लगी थी, उसके कुछ मिनट बाद तक वह बिल्कुल ठीक लग रहा था, लेकिन उसके बाद में अचानक वह मैदान पर बेहोश हो गया।

उनके प्रत्यक्षदर्शी साथियों ने बताया कुछ ऐसा
वहीं टीम के एक अन्य साथी ने बताया कि जिस समय उन्हें गेंद लगी, उस समय उन्होंने उनसे दूसरे छोर से पूछा कि क्या तुम सच में ठीक हो। इसके जवाब में  उन्होंने हां का इशारा किया। इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि हां, वह पूरी तरह से ठीक हैं, जबकि दूर से वह देख रहे थे कि वह बार-बार अपना सीना दबा रहे थे। उन्होंने बताया कि वह स्टंप के पीछे कुछ कदम और चले और इतने में ही बेहोश हो गए। उनका कहना है कि बावलन की मौत उनकी टीम के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। इससे टीम के हर एक सदस्य को काफी पीडा पहुंची है।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk