GORAKHPUR: सोमवार को सेंट एंड्रयूज कॉलेज में खेले जा रहे फुटबाल लीग के सेकेंड सेमीफाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच बवाल हो गया। बवाल की वजह रेफरी का गलत निर्णय बताया जा रहा है। इस पर सिद्धार्थ स्पोर्टिग ने मैच का बहिष्कार करते हुए मैच छोड़ दिया और गौतम स्पोर्टिग को 1-0 से फाइनल में प्रवेश करा दिया गया। सिद्धार्थ स्पोर्टिग के कोच दीपक ने बताया कि सेकेंड सेमीफाइनल सिद्धार्थ स्पोर्टिग और गौतम स्पोर्टिग के बीच चल रहा था। इस बीच मैच रेफरी के गलत निर्णय देने पर सिद्धार्थ के खिलाडि़यों ने इसका विरोध किया। इस बात को लेकर दोनों टीमों के बीच कहासुनी होने लगी। इस पर गौतम के खिलाड़ी, सिद्धार्थ के खिलाडि़यों से हाथापाई पर उतर आए। रेफरी की तरफ से भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस पर सिद्धार्थ स्पोर्टिग ने मैच का बहिष्कार कर दिया। निर्णायकों ने गौतम स्पोर्टिग को 1-0 से विनर घोषित कर दिया।

मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाडि़यों के बीच मैच डिसीजन को लेकर कहासुनी हुई थी। मैच के आखिरी चार मिनट ही बाकी रह गए थे और गौतम स्पोर्टिग 1-0 से आगे थी। इस तरह गौतम स्पोर्टिग को विनर घोषित किया गया। मैच के दौरान रेफरी द्वारा कोई भी गलत निर्णय नहीं लिया गया।

मोहम्मद हारून, आयोजन सचिव