निरीक्षण करने के लिए निकले थे सीडीओ, अटेंडेंस के दो रजिस्टर मिलने पर उखड़े

कर्मचारी को जारी हुई शो कॉज नोटिस

विकास भवन में सोमवार को दिन में एक डिपार्टमेंट में लाठी निकल गई। मामला इतना आगे बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ गया। अलग बात है कि पुलिस पहुंची तो उसे यह कहकर लौटा दिया गया कि पहले डिपार्टमेंटल कार्रवाई होगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकरण से कर्मचारियों में रोष है। लेकिन, सोमवार को वे मुखर होकर सामने नहीं आए।

अभिलेखों को कर लिया जब्त

सोमवार को दिन में बारिश हो रही थी। यहां के कर्मचारियों ने शिकायत की थी कि छतों से पानी टपक रहा है। दोपहर में सीडीओ सैमुअल पाल विकास भवन के निरीक्षण के लिए निकले थे। इसी दौरान घूमते हुए वह जिला विकास विभाग के अंडर में रन करने वाले पेयजल अनुभाग में पहुंच गए। उन्होंने यहां के कर्मचारी दिनकर द्विवेदी से कुछ फाइलें मांगी। इसे चेक करने के दौरान उनकी नजर रजिस्टर पर अटक गई। दो रजिस्टर थे और दोनों पर सेम कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था थी। एक रजिस्टर प्राइवेट एजेंसी का था और दूसरा विभाग का। एक पर सभी कर्मचारियों को प्रजेंट बनाया गया था और दूसरे पर सभी को अब्सेंट। यह देखकर उनका माथा ठनक गया। पूछताछ पर बात आगे बढ़ गई। इसी दौरान लाठी उठाने की बात कही गई। लेकिन, इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की। सीडीओ ने इस कार्यालय से रजिस्टर को जब्त कर लिया और कर्मचारी को शो कॉज नोटिस जारी कर दी है।

क्या है मामला

व‌र्ल्ड बैंक के सहयोग से नीर निर्मल परियोजना संचालित है

इस परियोजना के तहत 31 गावों में ओवरहेड टैंक से पानी की सप्लाई होनी है

मकसद है हर ग्रामीण को शुद्ध व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना

सरकार ने इस योजना के प्रचार प्रसार और पब्लिक को इसी पानी का इस्तेमाल करने के लिए प्राइवेट कंपनी ठेका दिया है

ठेके के कर्मचारी भी पेयजल अनुभाग में बैठते हैं

इस कंपनी ने कई लेवल पर कर्मचारियों को कांट्रैक्ट पर हॉयर किया है

इन्हीं कर्मचारियों के अटेंडेंस में खेल पकड़ा गया है

अटेंडेंस रिपोर्ट के आधार पर ही बनता है कर्मचारियों का स्टाइपेंड

अटेंडेंस के दो रजिस्टर मिलने का कर्मचारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उसे शो कॉज नोटिस जारी कर दी गई है। यह फ्रॉड का मामला है। उसका जवाब आने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

सैमुअल पॉल, सीडीओ

पुलिस विभाग भवन गई जरूर थी लेकिन वहां से कोई तहरीर नहीं मिली। हमें बताया गया कि पहले विभागीय कार्रवाई होगी। घटना क्या हुई इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है।

अवधेश प्रताप सिंह

इंस्पेक्टर, कर्नलगंज