छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: बिना नोटिस दिए वर्कर्स कॉलेज में छुट्टी की घोषणा करने के बाद छात्र भड़क गये। बाद में आजसू इंटरमीडिएट कमिटी की ओर से कॉलेज के मुख्य द्वार को बंद कर इसके विरोध में धरना दिया। डेढ़ घंटे तक छात्रों ने हंगामा किया। इसके बाद छात्रों ने अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक को इसकी सूचना दी। धरना स्थल पर पहुंचकर हेमंत पाठक ने कहा कि छात्र-छात्राएं दूर दराज से पढ़ने आते हैं। कोई पटमदा, आदित्यपुर, टेल्को, मुसाबनी इत्यादि दूर-दूर से आते है। ऐसे में कक्षाएं नहीं होगी तो छात्र भड़केंगे ही। इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य डॉ। सनत मंडल से जब संपर्क किया गया तो उन्हें छुट्टी की कोई जानकारी नहीं है। डेढ़ घंटे के बाद इंटर की प्रभारी एस सोरेंग पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी छात्रों को समझाया और कक्षाएं शुरू करने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

यह है पूरा मामला

इंटर द्वितीय वर्ष का पंजीयन फार्म बांटा जा रहा है। ये नॉन टीचिंग स्टाफ का कार्य है फिर भी ये कार्य टीचर्स कर रहे हैं। छात्र आजसू का कहना है कि टीचर्स पढ़ाये या तो क्लरिकल कम करें, लेकिन क्लास बंद करके ये कार्य नही होने देंगे।