- पिछले साल 27 कोर्सेस में नहीं भर सकी थी आधी से ज्यादा सीटें

- इसके बाद ऐसे कोर्सेस को इवनिंग में भी शुरू कर दिया

LUCKNOW : बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) में नए सेशन से 12 नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। यूनिवर्सिटी की ओर से इस बार कुल 103 कोर्सेस में एडमिशन लिए जाएंगे जबकि पिछले साल यूनिवर्सिटी ने 91 कोर्सेस में ही एडमिशन लिया थे। वहीं यूनिवर्सिटी अपने अमेठी स्थित सैटेलाइट कैम्पस में पांच कोर्सेस शुरू करेगा। इन कोर्सेस में 1 मार्च से आवेदन शुरू हो जाएंगे। इनमें कुछ ऐसे भी कोर्स हैं जिसमें पिछले दो सेशन में एक भी स्टूडेंट ने एडमिशन नहीं लिया। वहीं यूनिवर्सिटी ने इवनिंग क्लासेस शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। इन कोर्सेस में एलएलएम टू इयर, आईटी और बायोटेक्नॉलॉजी के कोर्सेस शामिल हैं।

यह कोर्स होंगे शुरू

यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता प्रो। गोविंद जी पांडेय ने बताया कि कैम्पस में इस बार पीजी डिप्लोमा इन साइबर क्राइम, एमएससी इन न्यूक्लियर मेडिसन टेक्नॉलजी, एमएससी इन इंडस्ट्रियल माइक्रोबायॉलजी, मास्टर ऑफ टेक्नॉलजी, कम्प्यूटर साइंस, एलएलएम टू इयर ईवनिंग, एमफिल इन डिवेलपमेंट स्टडीज, पीएचडी इन ह्यूमन डिवेलपमेंट एंड फैमिली स्टडीज, पीएचडी इन ह्यूमन राइट, पीएचडी इन अपलाइड मैथ्स नये कोर्स शामिल हैं। इसके अलावा बायोटेक पार्क के सहयोग से शुरू होने वाले तीन कोर्स बॉयोटेक्नॉलजी फिनिशिंग स्कूल, बेसिक्स इन बॉयोइंफॉर्मेटिक्स और एडवांस कोर्सेज इन बॉयोइंफॉर्मेटिक्स हैं।

कई कोर्सेस के हालात पहले से ही खराब

यूनिवर्सिटी में बीटेक, एलएलएम व आईटी के कई कोर्सेस के हालात पहले से कहीं ज्यादा खराब हैं। यूनिवर्सिटी में पिछले साल करीब 27 कोर्सेस ऐसे थे जिनमें दो बार एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी इन कोर्सेस की 50 प्रतिशत सीटें नहीं भरी सकी थीं। इसके बाद भी यूनिवर्सिटी के एकेडमिक काउंसिल ने इन कोर्सेस को इवनिंग क्लासेस में संचालित करने का फैसला किया है। इन कोर्सेस की सीटें न भरने का सबसे बड़ा कारण इनकी डिमांड कम होने के साथ-साथ अधिक फीस है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से इन सभी कोर्सेस को सेल्फ फाइनेंस मोड में संचालित किया जाता है। इन कोर्सेस में यूनिवर्सिटी करीब 60 हजार रुपए प्रति सेमेस्टर फीस ले रही है। ऐसे में इन कोर्सेस की डिमांड नहीं बढ़ पा रही है।

हमने इस बार से सभी कोर्सेस को सभी कैटेगरी के लिए ओपन किया है। जिसमें न केवल स्टूडेंट्स बल्कि वर्किंग क्लास के साथ-साथ मीडियम ऐज के लोगों को भी एडमिशन देंगे। जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग एडमिशन के लिए आवेदन करें।

प्रो। आरए खान, एडमिशन कोऑर्डिनेटर