-बीसीबी की बीबीए-बीसीए बिल्डिंग में चल रहे थे एग्जाम

-कॉलेज के डॉक्टर ने मौके पर पहुंचकर दिया इलाज

BAREILLY

बरेली कॉलेज बरेली में उस वक्त खलबली मच गई, जब एलएलबी का पेपर दे रही एक छात्रा अचानक उल्टियां करने लगीं। इसके साथ ही छात्रा बेहोश हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कॉलेज के डॉक्टर ने छात्रा को उपचार दिया। वहीं प्रोफेसर्स ने छात्रा के परिजनों को तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी। छात्रा के पिता एग्जाम खत्म होने के बाद उसे लेने आए।

सुबह आठ बजे स्टार्ट हुआ एग्जाम

मंडे को एलएलबी के छठे और सातवें सेमेस्टर का एग्जाम था। सुबह आठ बजे से एग्जाम स्टार्ट हुआ। बीसीबी कैंपस स्थिति बीबीए-बीसीए बिल्डिंग में स्टूडेंट्स इकोनॉमिक्स और लीगल प्रोफेशनल कम्यूनिकेशन स्किल्स का एग्जाम दे रहे थे। तभी कमरा नंबर 116 में एग्जाम दे रही छात्रा अचानक उल्टियां करने लगी, जिसे इंविजिलेटर घबरा गए। उन्होंने तुरंत डॉ। शैलेन्द्र और चीफ प्रॉक्टर डॉ। अजय कुमार शर्मा को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही डॉक्टर और चीफ प्रॉक्टर मौके पर पहुंच गए। डॉक्टर ने छात्रा को दवाई, जिसके बाद वह ठीक हो गई और उसने पूरा एग्जाम दिया। डॉक्टर ने बताया छात्रा को पहले से ही डायरिया था। उसका इलाज चल रहा था। मंडे को वह दवा लेकर नहीं आई, इस कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई। वहीं चीफ प्रॉक्टर ने बताया फ्लाइंग स्क्वॉयड ने एक नकलची दबोचा। इसके अलावा स्टूडेंट्स को निर्देश दिए गए कि वह अगले एग्जाम में चप्पलें पहनकर आएं, ताकि तलाशी के दौरान दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।