-स्टूडेंट लीडर ने लगाया धांधली का आरोप, डीएम ने एडीएम फाइनेंस को सौंपी जांच

>BAREILLY: घोटाले के आरोप में फंसे बीसीबी प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव को एडीएम फाइनेंस मनोज कुमार ने मंडे को तलब कर लिया है। बीसीबी प्रिंसिपल स्टूडेंट लीडर अवनीश चौबे की ओर से उन पर लगाए गए घोटालों के आरोपों पर एडीएम के सामने अपना पक्ष रखेंगे। वहीं, स्टूडेंट लीडर ने एग्जाम ड्यूटी के भुगतान में धांधली और घटिया निर्माण कार्य का आरोप बीसीबी के प्रिंसिपल पर लगाया था। स्टूडेंट लीडर ने एक अप्रैल को इस मामले में डीएम सुरेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा था। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम फाइनेंस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे। एडीएम फाइनेंस ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बना दी है, जो प्रकरण की जांच कर रही है।

तीन सदस्यीय कमेटी कर रही हैं जांच

स्टूडेंट लीडर ने बीसीबी प्रिंसिपल समेत कॉलेज मैनेजमेंट के सचिव देवमूर्ति, डीएसडब्ल्यू डॉ। पीके अग्रवाल, क्लर्क सुरेश पाल और राम कुमार गुप्ता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। स्टूडेंट लीडर का आरोप है कि एग्जाम ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के भुगतान में बंदरबांट किया गया है। 15 कर्मचारियों को भुगतान नहीं दिया गया है। इसके अलावा शिकायत में 2010 से अब तक हुए निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की जांच और भविष्य में घोटालों पर अंकुश लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया को ऑनलाइन किए जाने की मांग भी की गई थी। एडीएम फाइनेंस ने बीसीबी के प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव को मंडे को डॉक्यमेंट्स के साथ बुलाया है। कमेटी डॉक्यमेंट्स की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।