- कॉलेज सचिव ने नियम मुताबिक अधिकार अपने पास रखे सुरक्षित

-जल्द ही कमेटी का किया जाएगा गठन, नए प्रिंसिपल की खोज शुरू

BAREILLY :

बीसीबी प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव अपने रिटायरमेंट का समय नजदीक आते ही 'लाचार' हो गए हैं। डॉ। सोमेश यादव का कार्यकाल खत्म होने से पहले ही कॉलेज मैनेजमेंट ने उनके सभी वित्तीय अधिकार सीज कर दिए हैं। वित्तीय अधिकार कॉलेज मैनेजमेंट के सचिव देवमूर्ति ने अपने पास सुरक्षित रखे हैं। वहीं डॉ। सोमेश के प्रशासनिक अधिकार 30 अप्रैल तक वाइस प्रिंसिपल डॉ। अजय कुमार शर्मा को दिए गए हैं। दरअसल, बीसीबी प्रिंसिपल 25 अक्टूबर को रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में कॉलेज मैनेजमेंट के सचिव ने नियमों के मुताबिक रिटायरमेंट से छह महीने पहले बीसीबी के प्रिंसिपल के वित्त अधिकार वापस ले लिए हैं।

नए प्रिंसिपल की तलाश शुरू

डॉ। सोमेश यादव के रिटायरमेंट से पहले ही नए प्रिंसिपल की तलाश शुरू हो चुकी है। कॉलेज मैनेजमेंट जल्द ही नए प्रिंसिपल की तैनाती की प्रक्रिया शुरू करेगा। वहीं मैनेजमेंट एक कमेटी का गठन करेगा, जो कॉलेज के वित्त से जुडे़ फैसले लेगी। वहीं ट्यूजडे को पूरे दिन कॉलेज में प्रोफेसर्स बीसीबी के नए प्रिंसिपल को लेकर कयास लगाते रहे। कोई डॉ। अजय कुमार शर्मा, तो कोई डॉ। पीके अग्रवाल के प्रिंसिपल बनने का दावा करता रहा। लेकिन, अधिकांश प्रोफेसर्स ने वाइस प्रिंसिपल डॉ। अजय कुमार शर्मा के नाम पर सहमति जताई। क्योंकि सीनियर लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। सीनियर लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज डॉ। एके सक्सेना और दूसरे नंबर की डॉ। सुनीता शर्मा ने प्रिंसिपल बनने से इनकार कर दिया है।