हार के लिए जिम्मेदार खिलाड़ी और पत्नियां

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन खिलाडि़यों के खराब प्रदर्शन के लिए सीधे-सीधे उनकी गर्लफ्रेंड्स और पत्नियों को दोषी ठहराया है. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक बोर्ड ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए फैसला लिया है कि आगे से क्रिकेटरों को विदेशी दौरे में अपनी पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को ले जाने की इजाजत नही होगी. बोर्ड ने कहा है कि बह इस बात को तय करेगा कि गर्लफ्रेंड्स किसी भी विदेशी दौरे पर खिलाडि़यों के साथ कितनी देर तक रुकेंगीं.

टीम गई थी सपरिवार

इंग्लैंड दौरे पर इंडियन टीम के टॉप खिलाडि़यों के साथ उनकी बीबीयां और गर्लफ्रेंड्स गईं थीं. इन खिलाडि़यों में विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल है जिनके साथ बॉलिवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा गईं थीं. इनके अलावा कप्तान धोनी और अन्य खिलाडि़यों के साथ उनकी पत्नियां गईं थी. इसके साथ ही टीम मेनेजर और बॉल फेंकने वाले कर्मचारी का परिवार भी साथ गया था. गौरतलब है कि यह सभी परिवार रैंक के अनुसार होटलों में ठहरे थे. इस बारे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट भी किया था कि इंडियन खिलाडि़यों के लिए घूमने के इंतजाम पहले से बुक हो रखे हैं.

इंग्लैंड दौरे ने खोली आंखें

बीसीसीआई के एक सीनियर ऑफिशियल ने बताया है कि इंग्लैंड का दौरा बोर्ड के आंखे खोलने वाला रहा है. इसलिए बोर्ड इस बारे में सख्त कदम उठाएगा. उन्होंने कहा कि जब खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस करना चाहते थे तो उनकी पत्नियां उनसे शहर घुमाने के बारे में कहती रहीं. इसके साथ ही बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र ने बताया कि बोर्ड इस मुद्दे को सकारात्मकता से सुलझाना चाहता है और इसके लिए ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के तरीकों को फॉलो किया जा सकता है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk