रिश्वत के आरोप गलत
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन तीनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को क्लीन चिट दे दी है जिन पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए गए थे। पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने सुरेश रैना, रवींद्र जड़ेजा और ड्वेन ब्रावो पर मुंबई के एक कारोबारी से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'इस मामले में कुछ भी नहीं है। ललित मोदी ने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) को एक पत्र लिखा था। इसके बाद आईसीसी ने इसके बारे में बीसीसीआई को बता दिया था।

आईसीसी को नहीं है जानकारी
ये तीनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं और अंतरराष्ट्रीय न्याय सीमा के अंदर आते हैं। आईसीसी की तरफ से इन खिलाड़ियों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है इसलिए ये एक तरह से उनके खेलते रहने के लिए हरी झंडी मानी जा सकती है।' अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, 'आईसीसी ने एक प्रेस रिलीज भेजी थी और बीसीसीआई को इन तीन खिलाड़ियों के बारे में अवगत कराया था। जब कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलता है तो उसके लिए आईसीसी जिम्मेदार होता है। सिर्फ आईसीसी जांच के आधार पर जवाब दे सकता है। ये आईसीसी के अधिकार क्षेत्र में आता है। अगर कुछ होता तो वो हमसे दोबारा बात कर सकते थे।' गौरतलब है कि मोदी द्वारा जून 2013 में लिखे गए उस मेल की पुष्टि आईसीसी द्वारा रविवार को ही गई थी।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk