वेस्टइंडीज बोर्ड पर बड़ा जुर्माना

पहले से पैसे की किल्लत से जूझ रहे वेस्टइंडीज कोर्ट पर बीसीसीआई ने 258 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाकर गाज गिरा दी है. दरअसल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत में पांच वनडे, दो T20 और एक त्रिदिवसीय मैच खेलने आई थी. इसके लिए बोर्ड ने पहले से ही सारे इंतजाम करके रखे थे. लेकिन वेस्टइंडीज ने चार मैच खेलने के बाद सीरीज को बीच में छोड़कर जाने का डिसीजन लिया. इसके बाद इंडीज बोर्ड ने अपनी टीम के वापस लौटने संबंधी सूचना बीसीसीआई को दे दी.

बीसीसीआई को हुआ बड़ा नुकसान

इस मामले में बीसीसीआई का कहना है कि वेस्टइंडीज के अनप्रोफेशनल रवैये की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा है. गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल को स्टेडियम, मैच की एडवांस तैयारियां जैसे खर्चों को उठाना पड़ा है. बोर्ड के अनुसार उसे मीडिया राइट्स के चलते 35 मिलियन डॉलर, टिकट सेल्स के मामले में 2 मिलियन डॉलर और टाइटल स्पॉन्सरशिप के मामले में 1.6 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. इस हिसाब से बोर्ड को सीरीज के बीच में रद होने की वजह से 41.9 मिलियन यूएस डॉलर यानि करीब 258 करोड़ रुपये का खर्चा हुआ है. ऐसे में बोर्ड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को अगले 15 दिनों के अंदर इस राशि को अदा करने का समय दिया है. इसके साथ ही बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को समय से जुर्माना ना चुकाने की स्थिति में कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहने की धमकी भी दी है.

Hindi News from Sports News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk