-आईएएस भवन में चल रहा है काउंसिलिंग

PATNA: बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन (बीसीईसीई) बोर्ड ऑफिस में सोमवार से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग शुरू हो गया। काउंसिलिंग के माध्यम से स्टेट के नौ मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन होगा। स्टेट मेडिकल कॉलेज में कुल 9भ्0 सीटें हैं। इन सीटों में क्भ् परसेंट सीटें सेंट्रल कोटे से भरा जा रहा है। सेंट्रल कोटे का एडमिशन सीबीएसई की ओर से आयोजित एआईपीएमटी के माध्यम से स्टूडेंट्स का चयन होता है। एआईपीएमटी में धांधली की शिकायत के बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एआईएमपीटी का एग्जाम दुबारा होना है।

कैटेगरी काउंसिलिंग डेट

जेनरल -ख्9 जून से ब् जुलाई

डिसेबल कोटा -ख्9 जून

एसटी-ब् जुलाई

एससी-ब्-म् जुलाई

ईबीसी-म्-7 जुलाई

बीसी -8- 9 जुलाई

रिजर्व कैटेगरी ग‌र्ल्स 9 जुलाई

काउंसिलिंग में जरूरी डॉक्यूमेंट्स

-दसवीं बोर्ड का एडमिट कार्ड

-दसवीं बोर्ड का मार्कशीट

-दसवीं बोर्ड का सर्टिफिकेट

-प्लस टू का एडमिट कार्ड

-प्लस टू का मार्कशीट

-प्लस टू सर्टिफिकेट

-बीसीईसीई स्टेज वन एडमिट कार्ड

-बीसीईसीई स्टेज टू एडमिट कार्ड

-छह पासपोर्ट साइज फोटो

-कैटेगरी सर्टिफिकेट

-मेडिकल सर्टिफिकेट