आलमपुर जाफराबाद के दो 4लॉक प्रमु2ा के अज्ञात ने 5ोज दिए फर्जी इस्तीफे

<आलमपुर जाफराबाद के दो ब्लॉक प्रमुख के अज्ञात ने भेज दिए फर्जी इस्तीफे

BAREILLY

BAREILLY : ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद क्षेत्र के दो बीडीसी सदस्यों के इस्तीफे को फर्जी बताने वाले एक रजिस्टर्ड पत्र को लेकर थर्सडे हंगामा हो गया। इस्तीफा दे चुके दोनों सदस्यों ने भाजपा नेताओं को साथ लेकर ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर बीडीओ का घेराव करने के साथ इस्तीफे को गलत ठहराने के लिए पत्र लिखने वाले के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। बीडीसी मेंबर्स ने प्रशासन को भी फर्जी इस्तीफे को खारिज करने के लिए शपथ पत्र भेजा है।

बीडीओ ने कराया शांत

क्षेत्र पंचायत आलमपुर जाफराबाद के वार्ड संख्या 44 ग्राम खेडा निवासी भगवान दास ने 10 अगस्त 17 तथा वार्ड संख्या 93 के बनवारी ग्राम मुसराह ने 14 अगस्त 17 को अपने पद त्याग पत्र दे दिया था। एक दिन पूर्व ब्लॉक में पहुंचे एक रजिस्टर्ड पत्र के माध्यम से दोनो इस्तीफों को फर्जी बताया गया। इस पर सत्यापन हेतु एडीओ राजेन्द्र कुमार शर्मा ने सदस्यों को अवगत कराया। दोपहर को दोनो सदस्य भाजपा नेता वेदप्रकाश यादव, रवीन्द्र गुप्ता, अशोक यादव, कमलेश दिवाकर, रामौतार लोधी रामकिशन कश्यप, अवधेश शर्मा के साथ ब्लॉक पहुंचे उन्होनें यहां बीडीओ का घेराव करते हुए आरोप लगाया कि चूंकि अगली 20 दिसम्बर को चुनाव अधिसूचना जारी होनी है। इसी से बचने के लिए यह फर्जी पत्र डलवाया गया है, कार्यकर्ताओं ने जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की बाद में बीडीओ के दिए गए आश्वासन पर भाजपाई शांत हुए।