-पुलिस मान रही आत्महत्या, परिजनों ने किया इनकार

-नाथूपुर गांव के वार्ड नंबर एक से चुना गया था बीडीसी

VARANASI

मंडुआडीह थाना क्षेत्र के नाथूपुर गांव में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) अमित पटेल (ख्ख्वर्ष)का शव पंखे से लटकता मिला। गले में नायलोन की रस्सी का फंदा था। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। वहीं परिजन और मौके पर जुटे लोग इससे इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि अमित बेहद मिलनसार और खुशदिल मिजाज का था। वो खुद से अपनी जान नहीं दे सकता है।

चलाता था चाय की दुकान

नाथूपुर निवासी शिवमूरत पटेल के तीन पुत्रों में से दूसरे नंबर का अमित पटेल गांव के वार्ड नंबर एक से (बीडीसी) चुना गया था। वह चाय की दुकान भी चलाता था। रोज सुबह उठकर घर से कुछ दूरी पर स्थित दुकान पर चला जाता था। मंगलवार की सुबह कमरे का काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर पिता उसे जगाने के लिए आवाज देने लगे। अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर पिता ने जोर से धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया। अंदर अमित का शव पंखे से नायलोन की रस्सी से लटकता नजर आया। शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य दौड़कर कमरे में पहुंचे। पंख से उतारकर आनन-फानन में पास के एक निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।