-नींद में खलल डालने वाले मजदूरों को पीटा

-माजरा स्थित सब्जी मंडी कैंपस की घटना

>dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : मजदूरों को पीएसी जवानों की नींद में खलल डालना महंगा पड़ गया। जवानों ने मजदूरों को बुरी तरह पीट दिया। मामला बढ़ता इससे पहले ही पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। घटना पटेलनगर थाना एरिया के माजरा स्थित सब्जी मंडी कैंपस की है।

हल्ला होने पर गुस्साए जवान

दरअसल, डोईवाला सीट पर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुरक्षा की पुख्ता तैयारी की गई है। पीएसी को इस काम में लगाया गया है। जवानों का कैंट माजरा स्थित सब्जी मंडी में मनाया गया है, जहां रविवार देर रात ड्यूटी के बाद पीएसी के जवान सोने पहुंचे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान मंडी में सब्जी और फलों के ट्रक आने शुरू हो गए। रोज की तरह मजदूर ट्रकों से सामान उतारने और चढ़ाने लगे। खटपट के साथ हल्ला होने लगा। जिससे पीएसी के जवानों की नींद खराब होने लगी। गुस्साए पीएसी के जवानों ने मजदूरों को बाद में काम करने की नसीहत देते हुए हल्ला न करने को कहा, लेकिन मजदूरों का कहना था कि मंडी में रात को ही काम किया जाता है। यह कोई सोने का स्थान नहीं है। वे काम करेंगे। जिस पर जवान गुस्सा गए। दर्जनों की संख्या में जवानों ने मजदूरों की पिटाई कर दी। सुबह सबेरे मजदूर मेडिकल कराने दून अस्पताल पहुंच गए। मामला बढ़ता इससे पहले ही पटेलनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इंस्पेक्टर पटेलनगर जीसी दसोनी ने बताया कि गलतफहमी के कारण यह विवाद हुआ। मामले में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है।