-पीडब्लूडी और केडीए के अधिकारियों ने हैलट का निरीक्षण कर ब्यूटीफिकेशन की कार्ययोजना तैयार की

- पहले तत्काल होने वाले तीन काम शुरू होंगे, तीन लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट का प्रस्ताव भी कमिश्नर ने मांगा

>kanpur@inext.co.in

KANPUR: हैलट हॉस्पिटल के ब्यूटीफिकेशन में कमिश्नर ने गंभीरता दिखाते हुए मंडे को एक इंटीग्रेटेड टीम को इंस्पेक्शन करने के लिए भेजा। केडीए और पीडब्लूडी के इंजीनियर्स और आर्किटेक्ट्स की पांच सदस्यीय टीम ने इसके ब्यूटीफिकेशन का खाका खींच लिया है। हैलट में होने वाले कामों को दो भागों में बांट कर किया जाएगा। फौरन जरूरी तीन कामों के लिए टीम दो दिन में एस्टीमेट बना कर कमिश्नर को भेज देगी। इसके अलावा लम्बी अवधि और ज्यादा बजट के तीन कामों के लिए कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों से प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना कर भेजने के लिए कहा है।

ये काम फाैरन होंगे

-हैलट में तीन नए भव्य इंट्री गेट का निर्माण

- मौजूदा सड़कों को दो लेन में तब्दील करना, जिसमें स्वरूप नगर थाने से लेकर न्यू मैरीड हॉस्टल होते हुए जीटी रोड गेट तक की सड़क शामिल है

- सड़कों के दोनों साइड पर टाइल्स लगा कर नए फुटपाथों का निर्माण करना

- हैलट के ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम को सही करना

- चार नए वॉटर कूलर लगाना

-प्राइवेट वार्ड के फ्0 कमरों की मरम्मत और रेनोवेशन कराना

जिन नए प्रोजेक्ट्स की रिपोर्ट मांगी है

- हैलट इमरजेंसी के सामने एमआरआई सेंटर के बगल में खाली पड़ी जगह पर मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण

- बालरोग अस्पताल के पास पुराने पोस्टमार्टम हाउस को तोड़ मेडिकल कॉलेज गुलाब गार्डन तक अंडरपास का निर्माण

- प्राइवेट वार्ड के सभी भ्0 कमरों का रेनोवेशन कराने के बाद पीपीपी मॉडल पर उसका संचालन