ऐसी है जानकारी

दरअसल खबर है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और केकेआर टीम के प्रमुख खिलाड़ी क्रिस लिन के कंधे की चोट ज्यादा गंभीर हो चली है। उनकी चोट को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि आने वाले मैचों में वह खेल नहीं पाएंगे। बीते मंगलवार को कोलकाता टीम की ओर से ये जानकारी दी गई थी कि टी20 लीग के बाकी सत्र में लीन के खेलने का फैसला उनकी चोट को ध्यान में रखकर लिया जाएगा।

पढ़ें इसे भी :  आप भी हैं सचिन के फैन! तैयार हो जाइए 13 अप्रैल को 'सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स' का ट्रेलर देखने के लिए

मेडिकल टीम के जवाब का है इंतजार

टीम की ओर से कहा गया था कि नौ अप्रैल को उनके पिछले मैच की दूसरी पारी के क्रिस लिन के बाएं कंधे में चोट आई थी। इस चोट ने उनकी पुरानी चोट के दर्द को और भी बढ़ा दिया है। अभी उनकी फिटनेस के बारे में पूरी तरह से आंकलन करने के लिए केकेआर की मेडिकल टीम को थोड़ा समय लगेगा।

पढ़ें इसे भी : वेटिलिफ्टिंग कर विराट ने दिया सबूत, 14 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेंगे जोरदार वापसी?

टीम ने दिया ऐसा बयान

फिलहाल कोलकाता टीम का ये बयान एक बात तो साफ कर रहा है कि क्रिस लीन गंभीर चोट से पीड़ित हैं। इसके चलते उन्हें आगे होने वाले मैचों से बाहर होना पड़ सकता है। बीते रविवार को मुंबई के खिलाफ खेलते हुए लीन के कंधे में चोट लगी थी। अब अभी तक तो अपनी टीम के लिए लीन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आगे क्या होगा, ये तो वक्त ही बताएगा।

पढ़ें इसे भी : धोनी की बेइज्जती करने वाले को पत्नी साक्षी ने दिया जवाब

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk