रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा
मैच रद्द होना टीम इंडिया के पक्ष में इसलिए क्योंकि अगर भारतीय टीम यह मैच हार जाती तो ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचने के लिए उसे न केवल इंग्लैंड को हराना पड़ता बल्कि जीत का अंतर अधिक से अधिक कर बोनस अंक भी लेने पड़ते. वैसे भी सिडनी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है. आपको बता दें कि 1980 से अब तक खेले गए कुल 14 वनडे मुकाबलों में यहां भारतीय टीम ने केवल एक जीत दर्ज की है. यानी कुल मिलाकर अब पर्थ में इंग्लैंड और भारत का मुकाबला ट्राई सीरीज के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा सकता है.

फाइनल में पहुंच चुका
अब भारतीय टीम को 30 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच पर्थ क्रिकेट मैदान पर खेले जाने वाले छठे मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इस मैच के रद्द होने के बाद मिले दो अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया के 15 अंक हो गए हैं. वह पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है. वहीं, भारत के दो और इंग्लैंड के पांच अंक हैं. टीम इंडिया इससे पहले के सभी मैच हार चुकी है जबकि इंग्लैंड को एक जीत हासिल हुई है.

बस एक जीत की जरूरत
भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए बस एक जीत की जरूरत है इससे उसके छह अंक हो जाएंगे और वो फाइनल में पहुंच जाएगी. अगर पर्थ में टीम इंडिया हार जाती है तो इंग्लैंड फाइनल में पहुंचेगा. अगर वहां भी मैच नहीं हो सका और दोनों टीमों को अंक बांटने पड़े तो भी इंग्लैंड ही फाइनल खेलेगा.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk