कॉरपोरेट घरानों के अधिकारियों पर लगातार हमले क्यों

 ऐसा लगता है कि अब क्रिमिनल्स बिजनेसमैन को छोड़ कॉरपोरेट के अधिकारियों को अपने निशाने पर ले रहे है। एक के बाद एक लगातार कॉरपोरेट ऑफिशियल्स पर हमले हो रहे हैैं। एक महीने में ही टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के सीनियर ऑफिशियल्स पर हुए हमले ने क्रिमिनल्स की इस मंशा को उजागर कर दिया है। ये घटनाएं क्यों हो रही है, यह किसी की समझ में नहीं आ रहा है। हालांकि एक बात यह कही जा रही है कि इस तरह के इंसिडेंट्स को किसी खास क्रिमिनल गैंग द्वारा सिटी में दहशत फैलाने के उद्देश्य से अंजाम दिया जा रहा है। इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी नहीं कहने से कतरा रही है। कारण चाहे जो भी हो, इन घटनाओं ने पुलिस की परेशानी तो बढ़ा ही दी है।

हमला का कारण समझ से परे
टाटा मोटर्स व टाटा स्टील ऑफिशियल्स पर हमले व उनकी हत्या का कारण किसी की समझ में नहीं आ रहा है। पिछले महीने 22 फरवरी को टाटा मोटर्स के एजीएम ब्रजेश सहाय की उनके घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का पुलिस अब तक खुलासा भी नहीं हो पाया था कि घटना के ठीक 17 दिन बाद क्रिमिनल्स ने स्टेट के फॉर्मर सीएम अर्जुन मुंडा के घर के पास टाटा मोटर्स के पूर्व व टाटा स्टील के मैनेजर रत्नेश राज पर हत्या की नीयत से फायरिंग ने पुलिस की नींद उड़ा दी। कुछ महीने पहले टाटा स्टील के ही अधिकारी विपुल कुमार पर भी गोली चलायी गई थी, हालांकि ट्रीटमेंट के बाद उन्हें बचा लिया गया। इन घटनाओं ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कॉरपोरेट घरानों के अधिकारियों पर लगातार हमले क्यों हो रहे हैं।

नहीं हो पाया किसी मामले का खुलासा
टाटा मोटर्स की एंसिलरी टीएमएल ड्राइव लाइन के एजीएम ब्रजेश सहाय के अलावा टाटा स्टील के अधिकारी विपुल कुमार व मैनेजर रत्नेश राज पर हुई फायरिंग में एक ब्रजेश सहाय की डेथ हो चुकी है। रत्नेश राज की कंडिशन क्रिटिकल है, जबकि विपुल कुमार मौत के मुंह से बाहर आए हैं। इन तीनों ही हमले में एक बात कॉमन है कि क्रिमिनल्स ने गोली मार कर तीनों घटना को अंजाम दिया और पुलिस किसी का भी खुलासा नहीं कर सकी है। अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग तक हाथ नहीं लगा है।

कॉरपोरेट ऑफिशियल्स पर हमले का कारण बताना  मुश्किल है। जहां तक इन दो केसेज की बात है, तो अभी ये केस इमैच्योर हैं। अभी  कुछ भी कहना प्रैक्टिकल नहीं होगा।  
-अमोल वी होमकर, एसएसपी, जमशेदपुर

 

Report by : goutam.ojha@inext.co.in