- सेन्ट्रल की टीम ने सीपीआई का किया निरीक्षण

- सीपीआई में मौजूद सुविधाओं व व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ALLAHABAD: सेंट्रल पेडागॉजिकल इंस्टीट्यूट सीपीआई यानी में अब बीएड की क्लासेज भी संचालित की जाएंगी। उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान के नाम से जाना जाने वाले सीपीआई में अब तक सिर्फ हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के टीचर्स के लिए मोटिवेशन कोर्स का संचालन होता था। लेकिन अब यहां पर बीएड के कोर्स के संचालन की पहल सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से की गई है। सीपीआई में बीएड कोर्स संचालित करने के लिए क्00 सीटों के आवंटन की मांग की गई है। इस पहल को देखते हुए फ्राइडे को एनसीईटी की टीम ने सीपीआई पहुंचकर यहां का निरीक्षण किया। इस दौरान एनसीईटी की टीम ने सीपीआई में मौजूद इक्यूपमेंट, टीचर्स की उपलब्धता समेत अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इतना ही नहीं बीएड का कोर्स संचालित होने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की लिस्ट भी तैयारी की। जिससे अगर मान्यता मिलती है, तो वहां पर सही ढंग से कोर्स का संचालन किया जा सके।

दिन भर चला निरीक्षण का दौर

सीपीआई में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंची एनसीईटी की टीम ने पूरे दिन वहां रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक संस्थान में क्ख् टीचिंग स्टॉफ है। लेकिन बीएड कोर्स के संचालन के लिए ब्क् टीचिंग स्टॉफ की जरूरत होगी। उन्होंने बताया कि टीम ने सभी इन सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।