- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी के जिम्मे है यूपी बीएड

<- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी के जिम्मे है यूपी बीएड

GORAKHPUR :

GORAKHPUR : सेशन ख्0क्ब्-क्भ् के लिए यूपी गवर्नमेंट ने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी को जिम्मेदारी सौंपी है। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम बीएड कराने के लिए गोरखपुर यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार और नोडल ऑफिसर एसके शुक्ला ने बीएड को सक्सेजफुली कंडक्ट कराने के लिए एजुकेशन डिपार्टमेंट की डॉ। सुषमा पांडेय को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। डॉ। सुषमा के पास एग्जाम कंडक्ट कराने का बड़ा चैलेंज होगा। वह इसलिए कि सीनियर्स की मौजूदगी के बावजूद, उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ख्0 मई को होगा बीएड एंट्रेंस एग्जाम

नोडल ऑफिसर ने बताया कि बीएड का एंट्रेंस एग्जाम ख्0 मई को होगा। वहीं कोऑर्डिनेटिंग यूनिवर्सिटी की ओर से रिजल्ट डिक्लेयर करने की डेट ब् जून तय की गई है। काउंसिलिंग 7 जून से ख् जुलाई तक होगी, वहीं एडमिशन लेने की लास्ट डेट भ् जुलाई तय की गई है। बीएड का नया सेशन 7 जुलाई से स्टार्ट हो जाएगा।