-यूनिवर्सिटी कैंपस में 5 जून से बीएड की काउंसिलिंग कराई जाएगी

KANPUR:

छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी कैंपस में बीएड के लिए दो काउंसिलिंग सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर्स पर 5 जून से काउंसिलिंग कराई जाएगी। पहले दिन 1 से 5 हजार रैंक पाने वाले स्टूडेंट्स को कॉल किया गया है। काउंसिलिंग कराने वाले स्टूडेंट्स को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच पड़ताल करानी होगी। इसके बाद ही स्टूडेंट्स अपनी पसंद के कॉलेज को लॉक कर सकेंगे।

सीएसजेएमयू में 29 हजार सीटें

छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी का दायरा 14 जिलों में फैला है। यूनिवर्सिटी में बीएड के करीब 275 कॉलेज हैं। जहां पर इस काउंसिलिंग के माध्यम से करीब 29 हजार सीटों पर स्टूडेंट्स एडमिशन लेंगे। इस बार बीएड का एंट्रेंस लखनऊ यूनिवर्सिटी ने कंडक्ट कराया था। अहम बात यह है कि इस बार बीएड के एंट्रेंस में करीब 1 लाख 65 हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था। जिसमें 1 लाख 50 हजार स्टूडेंट्स ने एंट्रेंस एग्जाम दिया था।

दो सेंटर्स पर काउंसिलिंग

सीएसजेएमयू के बीएड काउंसिलिंग सेंटर के कोआर्डिनेटर डॉ। संदीप सिंह ने बताया कि कम्प्यूटर सेंटर व यूआईईटी थर्ड में बीएड की काउंसिलिंग 5 जून से कराई जाएगी। काउंसिलिंग सुबह 11 बजे से कराई जाएगी।