JAMSHEDPUR: कोल्हान के सबसे बड़े गवर्नमेंट हॉस्पिटल महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अक्सर यहां मरीजों की संख्या बढ़ने से बेड फुल हो जाते हैं और उनका इलाज फर्श पर करना मजबूरी बन जाती है। अस्पताल प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लेते हुए फिलहाल 59 बेड बढ़ाने का निर्णय लिया है। उसके बाद 100 और बेड बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। शनिवार को अस्पताल में कुल 200 नए बेड आए हैं। इनमें 59 बेड नये भवन में लगाए जाएंगे, बाकि पुराने बेड को बदलकर उसकी जगह लगाए जाएंगे। फिलहाल अस्पताल में कुल 570 बेड हैं। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) के अनुरूप अस्पताल को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस संदर्भ में सोमवार को प्रिंसिपल डॉ एसी अखौरी ने एक बैठक भी बुलाई है, ताकि एमसीआइ द्वारा गिनाई गई खामियों को जल्द से जल्द दूर किया जा सके। एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ। नकुल प्रसाद चौधरी ने कहा कि अस्पताल में नवनिर्मित नये भवन में सर्जरी, मेडिसीन, नेत्र, ईएनटी विभाग शिफ्ट होंगे। इससे मरीजों को लाभ मिलेगा। वहीं इमरजेंसी विभाग को भी विस्तार किया जाएगा।