छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: स्कॉलरशिप में कटौती के खिलाफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के तहत आने वाले सरकारी कॉलेजों के बीएड विभाग में शनिवार को स्टूडेंट्स ने जोरदार आंदोलन किया। तालाबंदी, नारेबाजी, धरना और प्रर्दशन के माध्यम से छात्रों ने कॉलेजों में पठन-पाठन को बंद कराया। यह कार्य एआईडीएसओ छात्र संगठन के नेतृत्व में किया गया। जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज व को-ऑपरेटिव कॉलेज के बीएड डिपार्टमेंट में पढ़ाई बाधित रही। केयू के विभिन्न कॉलेजों के बीएड डिपार्टमेंट के बाहर नारेबाजी और विरोध दर्ज कराया। वहीं चाईबासा महिला कॉलेज, स्वामी विवेकानंद बीएड कॉलेज और बहरागोड़ा कॉलेज के बीएड विभाग में भी बीएड विभाग में कक्षाएं पूरी तरह ठप रही।

अब 15 हजार स्कॉलरशिप

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) के जिलाध्यक्ष प्रवीण महतो ने बताया कि पूर्व में एसटी-एससी और ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को बीएड में 50 हजार छात्रवृत्ति मिलती थी, जिसे घटाकर 15 हजार कर दिया गया। इस मामले में शिक्षामंत्री से लेकर समाज कल्याण मंत्री तक वे लोग गुहार लगा चुके पर अब तक न्याय नहीं मिला, ऐसे में आंदोलन ही रास्ता बचता है। मंगलवार को छात्र जाएंगे और इस मामले को लेकर सीएम ऑफिस का घेराव किए जाने का भी कार्यक्रम है। इस दौरान एआईडीएसओ की ओर से समर महतो, रिंकी बंसियार, युधिष्ठिर, पूर्णिमा टुडू, सोहन महतो, संजय महतो, असीत पाल, ज्योति पाल, शुभम झा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।