पीछे छूटे विकास के मुद्दे

बिहार चुनाव में जनता की समस्या, विकास के मुद्दे और जमीनी परेशानियां सब पीछे छूट गए हैं। अब तो हर नेता अब बस मांस की राजनीति करने में लगा हुआ दिखाई पड़ रहा है। पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव द्वारा बीफ पर दिए बयान के बाद शुरू हुआ बवाल अब तक थमा नहीं है कि राजग के एक और नेता ने आग में घी डालते हुए कह दिया है कि वेद पुराणों में लिखा है कि बीफ तो वैदिक काल में ऋषि मुनी भी खाते थे इस पर बबाल क्यों। इस पर भाजपा नेता गिरीराज सिंह भड़क गए और कहा कि राजग का पूरा कुनबा पगला गया है।

राजग को पागल कह कर खुद ही बोले विवादित बोल

लेकिन इसके बाद गिरीराज खुद पर ही काबू नहीं कर पाए और उन्होंने नया विवादित बयान देते हुए गाय और बकरी की तुलना पत्नी और बहन से कर दी है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि बकरी और गाय के मीट में हमारी भावना और धर्म उसी तरह से है, जैसे हमारी बहन और हमारी पत्नी दोनों पूजनीय हैं। लेकिन दोनों के भावनात्मक संबंध अलग-अलग हैं। लालू प्रसाद क्या मजाक कर रहे हैं। कह रहे हैं कि जो बकरी का मीट खाता है वो गाय का मीट खाएगा।

शैतान से शुरू सफर रावण तक पहुंचा

इसी क्रम में बढता हुआ बयानों का सिलसिला अब रावण तक पहुंच गया है। रघुवंश के बयान पर भाजपा नेता साक्षी महाराज ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि लगता है कि रघुवंश "रघु वंश" (श्रीराम के वंश) के नहीं, रावण के वंश के हैं। अब देखना होगा कि इस बयान के बाद ये सिलसिला कहां पहुंचता है।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk